ब्रिजफोर्ड स्कूल में आयोजित तीन दिवसीय नवरत्न प्रतियोगिता का हुआ समापन

रांची : ब्रिजफोर्ड स्कूल तुपुदाना (Bridgeford School Tupudana Ranchi)में आयोजित तीन दिवसीय अंतरविद्यालय प्रतियोगिता नवरत्न 2025 का समापन पुरस्कार वितरण समारोह के साथ हुआ। आयोजन में विद्यार्थियों की प्रतिभा, रचनात्मकता और नवाचार की झलक ने सभी का मन मोह लिया। प्रतियोगिता में 30 विद्यालयों के छात्रों ने भाग लिया। समापन समारोह में सभी विद्यालयों के प्राचार्य एवं उप प्राचार्य उपस्थित रहे। दीप प्रज्जवलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। पौधा देकर मुख्य अतिथि प्रो. दीपक कुमार श्रीवास्तव, निदेशक आइआइएम रांची का स्वागत किया गया। वाइस चेयरपर्सन प्रियंका जालान और प्राचार्य मुनीष दुबे ने भाषण प्रस्तुत किया।

टारिंस ने सुमधुर गीतों की प्रस्तुति दी। कबीर आन द स्पाट कविता लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले कलकत्ता पब्लिक स्कूल के छात्र ने अपनी लिखी कविता का वाचन किया। कालीदास प्रतियोगिता के विजेता शारदा ग्लोबल स्कूल के द्वारा लाइव प्रदर्शन किया गया। नवरत्न के समापन समारोह में मौजूद सभी विजेताओं को वाइस चेयरपर्सन और प्राचार्य के द्वारा पुरस्कृत किया गया।

मुख्य अतिथि ने विजेता प्रतिभागियों को बधाई दी और कहा प्रतियोगिता में भाग लेने से आत्मविश्वास बढ़ता है, अनुशासन, समय प्रबंधन और निरंतर प्रयास करने की प्रेरणा मिलती है। प्रियंका जालान ने मुख्य अतिथि को शाल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। अंग्रेजी शिक्षिका सीमा तिवारी ने कार्यक्रम का संचालन किया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में सह पाठ्यक्रम गतिविधि प्रभारी श्रेया सेनगुप्ता, अंकित राजगढ़िया और जिज्ञासा क्विज क्लब के सदस्य छात्रों का योगदान रहा। कार्यक्रम में सेक्शन इंचार्ज सुपर्णा बनर्जी तथा बबीता सिंह भी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के अंत में ओवरआल चैंपियन ट्राफी विजेता दिल्ली पब्लिक स्कूल को प्रदान की गई और सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र एवं स्मृति-चिह्न से सम्मानित किया गया।
Maurya News18 Ranchi.

