होमखबरCUJ Ranchi : झारखंड में 25 वर्षों से दे रहे प्रशासनिक सेवा,...

Latest Posts

CUJ Ranchi : झारखंड में 25 वर्षों से दे रहे प्रशासनिक सेवा, प्रदेश से है विशेष लगाव

शिक्षा विभाग भारत सरकार के अपर सचिव सुनील वर्णवाल ने किया सीयूजे (CUJ Ranchi) का दौरा

रांची : उच्च शिक्षा विभाग केंद्र सरकार के अपर सचिव आइएएस  सुनील कुमार वर्णवाल ने सेंट्रल यूनिवर्सिटी आफ झारखंड (CUJ Ranchi) का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने सीयूजे, एनआइएमटी, आइआइएम, ट्रिपल आइटी (IIIT Ranchi) के उच्च पदस्थों के साथ संयुक्त रूप से उच्च स्तरीय बैठक की। पांच घंटे की इस मैराथन बैठक में उन्होंने केंद्रीय संस्थानों के स्थाई कैंपस में हो रहे निर्माण की स्थिति, समर्थ को लागू करने संबंधित, संस्थानों में नियुक्ति की स्थिति, एनईपी 2020 को प्रभावी तरीके से लागू करने, पीएमयूआइपी योजना के रोडमैप समेत कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर समीक्षा की।

सीयूजे के मीटिंग हाल में सीयूजे के कुलपति प्रो. केबी दास व कुलसचिव केके राव, एनआइएमटी के डीन एकेडमिक राजकुमार ओहदार, आइएमएम के प्रो. अमित सचान, ट्रिपल आइटी के कुलसचिव डा. सत्यामंडल समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे। सुनील वर्णवाल ने कहा कि झारखंड में वह पिछले 25 वर्षों से प्रशासनिक सेवा दे रहे हैं, यही कारण है कि उन्हें इस प्रदेश से विशेष लगाव है। उच्च शिक्षा केंद्र सरकार में योगदान देने का मौका मिला है, जिसका लाभ झारखंड को ज्यादा से ज्यादा मिल सके, इसकी कोशिश होगी ताकि उच्च शिक्षा के क्षेत्र में राज्य बेहतर कर सके। उन्होंने कहा कि नियुक्ति प्रक्रिया तेजी से हो इस दिशा में सरकार सचेत है। रिक्त पदों को जल्द से जल्द भरा जा सके इस पर भी कार्य चल रहा है। उन्होंने सीयूजे की समस्याओं को गौर से सुना और आश्वासन दिया कि समस्याओं को दूर करने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा। ताकि छात्रों को बेहतर शैक्षणिक माहौल मिल सके। इनके दौरे से सीयूजे के कुलपति काफी खुश नजर आए। उन्होंने कहा कि इन आश्वासनों से पूरी उम्मीद है शैक्षणिक गुणवत्ता के साथ साथ सुविधाओं के मामले में भी सीयूजे राष्ट्र की बेहतर शैक्षणिक संस्थाओं में जल्द शामिल होगा।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss