होमखबरDC ने कहा, यही है असली बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की मिसाल…

Latest Posts

DC ने कहा, यही है असली बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की मिसाल…

  • बच्चों की शिक्षा सुनिश्चित करने पर दो परिवारों ने राज्य सरकार और उपायुक्त को दिया धन्यवाद
  • जिला प्रशासन का उद्देश्य ही यह है कि कोई बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे
  • उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री के जनता दरबार में उमड़ी फरियादियों की भीड़

रांची : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री के जनता दरबार में एक बार फिर समस्याओं को ले शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। लोगों ने शिक्षा, सामाजिक सुरक्षा, भूमि विवाद, दाखिल-खारिज, पेंशन एवं अन्य मुद्दों पर अपनी शिकायतें दर्ज कराईं। जनता दरबार में उपायुक्त द्वारा प्रत्येक फरियादी की समस्या को गंभीरता से सुना गया एवं संबंधित पदाधिकारियों को त्वरित समाधान के लिए निर्देशित किया गया। जनता दरबार में सबसे हर्षजनक दृश्य उस समय देखने को मिला जब दो दंपति अपने-अपने बच्चों के शिक्षा के अधिकार के तहत स्कूल में नामांकन हो जाने पर राज्य सरकार और उपायुक्त को धन्यवाद देने पहुंचे। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन के सार्थक हस्तक्षेप और दिशा-निर्देश से उनके बच्चों का नामांकन सुनिश्चित हो पाया है। इस पर उपायुक्त ने कहा कि यही है असली बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की मिसाल। प्रशासन का उद्देश्य ही यह है कि कोई बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे…।

जनता दरबार में एक महिला अपनी 15 वर्षीय दिव्यांग बेटी के साथ पहुंची। उन्होंने सामाजिक सुरक्षा के तहत पेंशन की सुविधा नहीं मिलने की शिकायत की। उपायुक्त ने मौके पर ही सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा को जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया। जांच में पाया गया कि बच्ची को विकलांग पेंशन योजना का लाभ मिल रहा है। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि परिवार को पेंशन की अद्यतन स्थिति की पूरी जानकारी दी जाए एवं आगे किसी प्रकार की कठिनाई न हो यह सुनिश्चित किया जाए। भू-राजस्व से संबंधित कई प्रकार की समस्याएं सामने आईं, जिनमें जमीन पर अवैध कब्जा, लंबित दाखिल-खारिज, रजिस्टर-2 में त्रुटियां, सीमांकन में बाधा एवं रसीद अद्यतन न होना जैसी शिकायतें प्रमुख रहीं। उपायुक्त ने प्रत्येक फरियादी की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनते हुए संबंधित अंचलाधिकारी को मौके पर ही फोन के माध्यम से त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भूमि संबंधी मामलों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हरेक सप्ताह आयोजित हो रहे जनता दरबार के माध्यम से आम जनता को प्रशासन से सीधे संवाद का अवसर मिल रहा है। उपायुक्त ने कहा जिला प्रशासन जनसेवा के लिए प्रतिबद्ध है और प्रत्येक निष्पादन योग्य समस्या का समाधान प्राथमिकता से किया जाएगा।
Maurya News18 Ranchi.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss