- डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी यूनिवर्सिटी में यूनिवर्सिटी स्टाफ फुटबाल मैच का आयोजन
रांची : डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी यूनिवर्सिटी रांची (DSPMU Ranchi) में यूनिवर्सिटी स्टाफ फुटबाल मैच का आयोजन डा. रामदयाल मुंडा यूनिवर्सिटी फुटबाल स्टेडियम (Stadium) में किया गया। कुलपति इलेवन और कुलसचिव इलेवन के बीच आयोजित इस मैच में प्रत्येक दल की ओर से 11 खिलाड़ियों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि कुलपति डा. तपन कुमार शांडिल्य और गेस्ट आफ आनर कुलसचिव डा. नमिता सिंह थे। इस अवसर पर कुलपति ने उदघाटन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि यह आयोजन इस बात को दर्शाता है कि डीएसपीएमयू की अपनी एक संस्कृति है जो आपसी सौहार्द का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि हार और जीत किसी भी खेल की अपनी एक परंपरा रही है लेकिन इस खेल के माध्यम से जो आपसी अपनत्व का विकास होता है, वह सही मायने में खेल का परिणाम है। उन्होंने दोनों दलों को अपनी शुभकामनाएं दी।
इस रोमांचक मैच में दोनों दलों ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया। अंतिम परिणाम कुलसचिव इलेवन के पक्ष में रहा। कुलसचिव इलेवन ने कुलपति इलेवन की टीम से 2 के मुकाबले 3 गोलों से विजय प्राप्त की। विजेता टीम की ओर से डा. अभय सागर मिंज ने दो गोल किए। मैच में कमेंटेटर की भूमिका में डा. धनंजय वासुदेव, डा. विनय भरत और डा. अभय कृष्ण सिंह थे।
इस अवसर पर यूनिवर्सिटी की कुलसचिव डा. नमिता सिंह, वित्त पदाधिकारी, आनंद मिश्र, प्रो राजेश कुमार सिंह सहित सभी शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मी मौजूद रहे।