होमखबरDSPMU Ranchi : अकादमिक उत्कृष्टता के साथ सांस्कृतिक विधाओं के माध्यम से...

Latest Posts

DSPMU Ranchi : अकादमिक उत्कृष्टता के साथ सांस्कृतिक विधाओं के माध्यम से हो विद्यार्थियों का चतुर्दिक विकास : कुलपति

– युवा रचनाशीलता के सृजन का मंच होगा यह तीन दिवसीय उत्सव : कुलपति
– डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी यूनिवर्सिटी रांची (DSPMU Ranchi) और आकाशवाणी रांची (AIR Ranchi) के संयुक्त प्रयास से तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित

रांची : डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी यूनिवर्सिटी रांची (DSPMU Ranchi) और प्रसार भारती, आल इंडिया रेडियो रांची के संयुक्त प्रयास से 77वें स्वतंत्रता वर्ष के उपलक्ष्य पर मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक आयोजन के अंतर्गत गायन और स्पीच प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम का प्रारंभ कुलपति डा. तपन कुमार शांडिल्य, कुलसचिव डा. नमिता सिंह, आकाशवाणी प्रमुख मैरी क्लाउडिया सोरेंग तथा अन्य अतिथियों द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

स्वागत भाषण करते हुए आकाशवाणी रांची की कार्यक्रम प्रमुख मैरी क्लाउडिया सोरेंग ने डीएसपीएमयू के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि तीन दिवसीय यह उत्सव आकाशवाणी रांची देश को जी-20 देशों के सम्मेलन की अध्यक्षता के गौरव के तौर पर मना रहा है। जिसमें डीएसपीएमयू की सहभागिता प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि इस आयोजन में युवा सृजन को प्रोत्साहित करने के लिए आशु भाषण और देशभक्ति गीतों की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कुलपति ने स्वतंत्रता के पूर्व की अर्थव्यवस्था और आजादी के बाद के विभिन्न पंचवर्षीय योजनाओं के क्रमिक विकास के आंकड़ों के साथ भारत की विकास यात्रा को बखूबी चित्रित किया।

विद्यार्थियों को प्रथम पंचवर्षीय योजना के हेरोड डोमर माडल से लेकर वर्तमान की 13वीं पंचवर्षीय योजनाओं को विस्तार से समझाया। कहा कि डीएसपीएमयू का प्रयास रहा है कि अकादमिक उत्कृष्टता को बनाए रखते हुए अन्य सांस्कृतिक विधाओं के माध्यम से विद्यार्थियों का चतुर्दिक विकास हो सके। तीन दिवसीय इस कार्यक्रम के पहले चरण की शुरुआत इसका एक उदाहरण है जहां युवा रचनाशीलता को बढ़ावा देने के लिए कई प्रतियोगिताएं आयोजित की जानी है। इसके अलावा 25 अगस्त को आयोजित इसी श्रृंखला की दूसरी कड़ी में आदिवासी आर्थिकी और सतत विकास विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। जिसके माध्यम से अर्थव्यवस्था की विभिन्न पहलुओं की समीक्षा की जाएगी। इसके पूर्व डीएसपीएमयू रांची के परफार्मिंग आर्ट के विद्यार्थियों द्वारा गणेश वंदना की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम के अगले सत्र में आशु भाषण प्रतियोगिता और देशभक्ति गीतों की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इसके अलावा सुगम संगीत की प्रस्तुति गायिका मृणालिनी अखौरी और युवा गायक रजत आनंद द्वारा की गई। 

ये रहे उपस्थित :

उक्त जानकारी देते पीआरओ प्रो राजेश कुमार सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में कुलसचिव डा. नमिता सिंह, वित्त पदाधिकारी डा. आनंद मिश्रा, डा. गीतांजलि सिंह, डा. विनय भरत, कन्हैया कुमार, आकाशवाणी रांची के विभिन्न तकनीकी और प्रशासनिक पदाधिकारियों के अलावा विद्यार्थियों की उपस्थिति रही।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss