होमखबरDSPMU : युवा महोत्सव, युवाओं का युवाओं के लिए है एक वार्षिक...

Latest Posts

DSPMU : युवा महोत्सव, युवाओं का युवाओं के लिए है एक वार्षिक समारोह : कुलपति

– डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी युनिवर्सिटी रांची में तीन दिवसीय युवा महोत्सव स्पंदन का किया उद्घाटन

– वर्ष 2018 से अब तक के युवा महोत्सव का अनुभव यह दर्शाता है कि इन युवा महोत्सव के माध्यम से सफल विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में अपनी पहचान स्थापित की है : डा. नमिता सिंह

रांची : डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी युनिवर्सिटी रांची (DSPMU Ranchi) के सभागार में रंगारंग कार्यक्रम के बीच तीन दिवसीय युवा महोत्सव स्पंदन की शुरुआत हुई। उद्घाटन और अध्यक्षता करते कुलपति डा. तपन कुमार शांडिल्य ने कहा इस युवा महोत्सव का उद्देश्य एक साझा मंच पर अपनी सांस्कृतिक प्रतिभा का प्रदर्शन कर विद्यार्थियों में सद्भाव, विश्वास और सृजनशीलता की अवधारणाओं को विकसित करना है। इस तीन दिवसीय युवा महोत्सव (Youth Festival) में युवा इन गतिविधियों के माध्यम से अपनी भावना को प्रदर्शित कर अपनी अभिव्यक्ति को सांस्कृतिक प्रतिभा के द्वारा प्रदर्शित कर सकते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को उद्घाटन सत्र में संबोधित करते कहा आप युवा पीढ़ी में दृढ़ इच्छाशक्ति, आत्मविश्वास ही आपको मंजिल तक पहुंचाएगी, संगठन और कर्म की भावना हर किसी विद्यार्थी में होनी चाहिए तभी वह व्यक्तित्व का विकास कर राष्ट्र का विकास कर सकता है। इसके पूर्व दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। मौके पर डीएसडब्ल्यू डा. सर्वोत्तम कुमार ने युवा महोत्सव के उद्देश्यों और महत्व की जानकारी दी। स्वागत भाषण और अतिथियों का स्वागत करते कुलसचिव डा. नमिता सिंह ने कहा वर्ष 2018 से अब तक के युवा महोत्सव का अनुभव यह दर्शाता है कि इन युवा महोत्सव के माध्यम से सफल विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में अपनी पहचान स्थापित की है। विशिष्ट अतिथि के तौर पर आमंत्रित बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय भोपाल के समाजशास्त्री प्रो. एसएन चौधरी ने विश्वविद्यालय के अपने पूर्व युवा महोत्सव के अनुभवों को उपस्थित विद्यार्थियों के साथ साझा किया। उन्होंने कहा यह युवा महोत्सव विद्यार्थियों के आंतरिक सृजन को प्रदर्शित करने का एक सशक्त माध्यम है। उद्घाटन सत्र के बाद प्रथम दिन रंगोली प्रतियोगिता में 6, पोस्टर मेकिंग में 35, क्विज में 38, मेहंदी प्रतियोगिता में 24 और आन स्पाट पेंटिंग में 27 प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा को दर्शाया। उद्घाटन सत्र में मंच संचालन मनीष मिश्रा और विनय भरत ने किया।

अलग अलग थीम पर दिखाई प्रतिभा :
गुरुवार को आयोजित रंगोली प्रतियोगिता का थीम फोक आर्ट्स एंड कल्चर था। इसमें कुल 6 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। वहीं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता डिजिटल इंडिया, ए न्यू होरिजन थीम पर आधारित थी। जिसमें कुल 35 प्रतिभागियों ने अपनी सहभागिता दर्शाई। मेहंदी प्रतियोगिता में 24 प्रतिभागी थे और थीम माडर्न मीट्स ट्रेडिशनल था। गुरुवार को आयोजित की आन स्पाट पेंटिंग में 27 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और थीम नेचुरल सिंफनी था। इन प्रतियोगिताओं के संचालन में डा. विद्या कुमारी, डा. अभय कृष्ण सिंह, डा. नमिता लाल, डा. शमा सोनाली, डा. आभा झा, डा. किरण झा, डा. एकता आदि शामिल रहे।

Maurya News18 Ranchi.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss