- ED की यह कार्रवाई एक बार फिर शहर में चर्चाओं का केंद्र बन गई है

रांची : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार सुबह रांची में एक साथ अलग अलग ठिकानों पर छापेमारी की। ईडी की यह कार्रवाई एक बार फिर शहर में चर्चाओं का केंद्र बन गई है। सूत्रों की माने तो टीमों ने पीपी कंपाउंड स्थित एक अपार्टमेंट के फ्लैट सहित कुछ अन्य स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया। इन सभी जगहों पर आवश्यक दस्तावेज, डिजिटल रिकॉर्ड और संभावित साक्ष्यों की तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि गुरुवार सुबह एयरपोर्ट रोड स्थित ED कार्यालय से अधिकारी अलग-अलग गाड़ियों में रवाना हुए और एक साथ विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी शुरू की।
Maurya News18 Ranchi.

