- तय समयसीमा में त्रुटिरहित निष्पादन के लिए सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को लगातार क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर गणना प्रपत्र संग्रहण एवं अपलोडिंग के कार्यों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया है

पूर्णिया : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी पूर्णिया अंशुल कुमार के द्वारा विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 का कार्य निर्धारित समय में करने का निर्देश दिया गया है। तय समयसीमा में त्रुटिरहित निष्पादन के लिए सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को लगातार क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर गणना प्रपत्र संग्रहण एवं अपलोडिंग के कार्यों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया है। इसी कड़ी में 24 जुलाई को अभिषेक रंजन निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी बायसी के द्वारा सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी बायसी के साथ प्रखंड कार्यालय बायसी में बीएलओ एवं बीएलओ पर्यवेक्षकों के द्वारा कैंप किए जा रहे गणना प्रपत्र अपलोडिंग कार्य का निरीक्षण किया गया।

इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी बायसी द्वारा डुप्लीकेट, मृत एवं पलायन कर गए मतदाताओं से संबंधित गणना प्रपत्रों के निष्पादन के संबंध में उपस्थित बीएलओ एवं बीएलओ पर्यवेक्षकों को निर्देश दिया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी बायसी को निर्देशित किया गया कि गणना प्रपत्र अपलोडिंग के कार्यों का लगातार पर्यवेक्षण कर विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य को त्रुटिरहित एवं पारदर्शी तरीके से पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।
Maurya News18 Purnea.