होमखबर…ताकि मंदी के मौसम में चावल तथा गेंहू की उपलब्धता बढ़ाई जा...

Latest Posts

…ताकि मंदी के मौसम में चावल तथा गेंहू की उपलब्धता बढ़ाई जा सके

  • भारतीय खाद्य निगम, झारखंड क्षेत्र के मुख्य कार्यालय में प्रेसवार्ता में महाप्रबंधक ने दी जानकारी
  • भारतीय खाद्य निगम द्वारा ओपन मार्केट सेल स्कीम (OMSS) के अंतर्गत चावल तथा गेंहू को पूर्व निर्धारित आधार मूल्य पर जारी किया गया : महाप्रबंधक

रांची : भारतीय खाद्य निगम (FCI Jharkhand) द्वारा ओपन मार्केट सेल स्कीम (OMSS) के अंतर्गत चावल तथा गेंहू को पूर्व निर्धारित आधार मूल्य पर जारी किया गया। इस उद्देश्य मंदी के मौसम में चावल तथा गेंहू की उपलब्धता बढ़ाई जा सके और खुले बाजार में कीमतों को स्थिर किया जा सके। OMSS के अंतर्गत चावल की बिक्री थोक चावल खरीदार को झारखंड राज्य के अंदर आपरेशनल रेलहेड पर चावल की रैक मंगवाकर सीधे रैक से परिपूर्ति का प्रविधान है। इस योजना के तहत चावल उत्पादों के निर्माता चावल प्रोसेसर इसमें भाग ले सकते है। न्यूनतम बोली मात्रा 2500 मीट्रिक टन और अधिकतम बोली मात्रा 50000 एमआइ है। उक्त जानकारी भारतीय खाद्य निगम, झारखंड क्षेत्र के मुख्य कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में महाप्रबंधक सतनाम सिंह तुंग ने दी। उन्होंने कहा थोक चावल की नीलामी का विवरण भी दिया गया है। इसके तहत निजी पार्टियों और सहकारी समितियों, सहकारी महासंघों को चावल (25 प्रतिशत ब्रोकेंस) की बिक्री ई-नीलामी के माध्यम से आधार मूल्य 2890 रुपये प्रति क्विंटल पर की जा रही है। इसके अंतर्गत प्रत्येक बुधवार को 50,000 मीट्रिक टन की नीलामी झारखंड राज्य के अंतर्गत हो रही है। निजी पार्टियों और सहकारी समितियों, सहकारी महासंघों को चावल (10 प्रतिशत ब्रोकेंस) की बिक्री भी ई-नीलामी के माध्यम से आधार मूल्य 3090 रुपये प्रति क्विंटल पर की जा रही है। इसके अंतर्गत प्रत्येक गुरुवार को 30,000 मीट्रिक टन चावल की नीलामी हो रही है। न्यूनतम बोली की मात्रा 2500 एमआइ और अधिकतम बोली मात्रा 30,000 मीट्रिक टन तक सीमित है। साथ ही छोटे चावल प्रोसेसर एवं व्यक्तियों के लिए बिना ई-आक्शन में भाग लिए डिपो से न्यूनतम बोली की मात्रा 50 किलो और अधिकतम बोली मात्रा 9 एमआइ चावल की बिक्री का प्रविधान है। केंद्र सरकार ने इस योजना के तहत चावल का विक्रय मूल्य 2890 प्रति क्विंटल तय किया है। भारतीय खाद्य निगम, झारखंड क्षेत्र अपने सूचीबद्ध (पंजीकृत) खरीददारों के लिए QMSS (D) के तहत गेहूं की बिक्री भी शुरू की है, जिसके लिए प्रोसेसर, आटा मिल मालिक, आटा चक्की, गेहूं उत्पादों के निर्माता भाग ले सकते है, जिसकी ई-नीलामी बुधवार को आयोजित की जाएगी। इस योजना के अंतर्गत टेंडर प्रत्येक शुक्रवार को जारी किए जाएंगे। भारतीय खाद्य निगम, झारखंड क्षेत्र OMSS (D) अंतर्गत विभिन्न डिपो में उपलब्ध चावल की बिक्री के लिए पूर्व-पंजीकृत खरीदारों से ऐज इज व्हेयर इज बेसिस पर निविदाएं आमंत्रित किया जाएगा। वहीं, पंजीकृत खरीदार मेसर्स एम-जंक्शन सर्विसेज लिमिटेड द्वारा प्रदान किए गए लागिन आइडी और पासवर्ड का उपयोग कर ई-नीलामी में भाग ले सकते हैं। महाप्रबंधक ने कहा बोली केवल उसी राज्य केंद्रशासित प्रदेश में दी जा सकती है, जहां खरीदार का जीएसटी, ट्रेड टैक्स का पंजीकरण हो।

ये रहे उपस्थित :
प्रेसवार्ता के दौरान सतनाम सिंह तुंग, महाप्रबंधक (क्षेत्र), शिशिर लकड़ा, उपमहाप्रबंधक (वाणिज्य), मार्कंड चंद्र पात्रा, उपमहाप्रबंधक (लेखा), एस. तुलसीराम, सहायक महाप्रबंधक (वाणिज्य) उपस्थित रहे।
Maurya News18 Ranchi.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss