- नई दिल्ली में केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री एचडी कुमारस्वामी से मिला भारतीय मजदूर संघ का प्रतिनिधिमंडल

नई दिल्ली/रांची : 24 जुलाई को नई दिल्ली स्थित आवास पर केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री एचडी कुमारस्वामी से भारतीय मजदूर संघ (BMS), झारखंड प्रदेश के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। बैठक में हेवी इंजीनियरिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HEC) रांची से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की गई। इस प्रतिनिधिमंडल में बीएमएस झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष बलिराम यादव, प्रदेश महामंत्री राजीव रंजन सिंह, संगठन मंत्री बृजेश कुमार, प्रदेश मंत्री संतोष कुमार, आनंद साहू, तथा एचईसी मजदूर संघ के महामंत्री सह प्रदेश मंत्री रमाशंकर प्रसाद शामिल थे। चर्चा के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री को एचईसी से संबंधित समस्याओं का ज्ञापन सौंपा। इसके आधार पर मंत्री और प्रतिनिधियों के बीच लंबी चर्चा हुई। मंत्री कुमारस्वामी ने प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिलाया कि केंद्र सरकार एचईसी के पुनरुद्धार को लेकर गंभीर है। उन्होंने बताया कि इस मुद्दे पर केंद्र में लगातार बैठक हो रही हैं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि एचईसी के रिवाइवल (पुनरुद्धार) की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है और इसका उद्देश्य कर्मचारियों को नियमित वेतन भुगतान सुनिश्चित करना तथा संस्था को पुनः कार्यशील बनाना है। मंत्री ने आश्वासन दिया कि जल्द ही सरकार कुछ सकारात्मक और ठोस निर्णय लेगी, जिससे न केवल वहां कार्यरत कर्मियों को राहत मिले बल्कि एचईसी परिसर और उससे जुड़े परिवारों को भी एक नया भरोसा मिले। भारतीय मजदूर संघ ने केंद्रीय मंत्री से एचईसी परिसर का दौरा करने का आग्रह किया, जिस पर मंत्री ने सहमति देते हुए कहा कि वे शीघ्र ही एचईसी का दौरा करेंगे।
Maurya News18 Ranchi.