
रांची : दी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) की रांची शाखा द्वारा एक विशेष ट्रेकिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम रांची के चान्हो थाना स्थित प्रसिद्ध नकटा पहाड़ की पैदल चढ़ाई को लेकर था, जिसमें शहर के अनेक चार्टर्ड अकाउंटेंट्स और उनके स्वजनों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस आयोजन का उद्देश्य व्यावसायिक जीवन की व्यस्तता के बीच स्वास्थ्य, फिटनेस एवं आपसी सामंजस्य को बढ़ावा देना था। कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 5 बजे पंडरा बाजार के नजदीक रांची से हुआ। जहां से सभी प्रतिभागी नकटा पहाड़ की ओर रवाना हुए। चढ़ाई के दौरान प्रतिभागियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला और सभी ने प्राकृतिक सौंदर्य का भरपूर आनंद उठाया।

मानसिक एवं शारीरिक रूप से भी रहें स्वस्थ :
कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों जलपान की व्यवस्था भी की गई थी। इस अवसर पर रांची शाखा के चेयरमैन सीए सीए अभिषेक केडिया ने सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि हमारा उद्देश्य है कि हम प्रोफेशनल्स न केवल मानसिक रूप से बल्कि शारीरिक रूप से भी स्वस्थ रहें। ऐसे आयोजन हमें आपसी मेलजोल के साथ-साथ प्रकृति से जुड़ने का अवसर भी प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा आईसीएआई रांची (ICAI Ranchi) शाखा आने वाले समय में भी इस प्रकार के और गतिविधियों का आयोजन करती रहेगी। इस कार्यक्रम के आयोजन में संयोजक सीए निखिल अग्रवाल, सीए सिद्धार्थ साबू और सीए हेमंत माहेश्वरी का योगदान रहा। कार्यक्रम में 70 चार्टर्ड एकाउंटेंट्स और उनके परिवार के सदस्यों ने भाग लिया। जिसमें रामगढ से भी कुछ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स और उनके परिवार के सदस्य शामिल हुए।
Maurya News18 Ranchi.