अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup 2023) के लिए भारतीय स्क्वॉड में शामिल कर लिया गया है। उन्हें चोटिल अक्षर पटेल (Axar Patel) की जगह 15 सदस्यीय टीम में मौका मिला। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने गुरुवार को ये बड़ा ऐलान किया।
37 वर्षीय अश्विन को चोटिल अक्षर पटेल (Axar Patel) के स्थान पर चुना गया है। वह अपने बाएं क्वाड्रिसेप्स की चोट से उबर नहीं पाए हैं। उन्हें 15 सितंबर को बांग्लादेश के खिलाफ एशिया कप (Asia Cup 2023) के मैच में चोट लग गई थी। इसी के साथ अक्षर पटेल का वनडे वर्ल्ड कप खेलने का सपना भी टूट गया। अश्विन पहले ही टीम के साथ गुवाहाटी जा चुके हैं, जहां वे 30 सितंबर को प्रैक्टिस मैच में इंग्लैंड के खिलाफ उतरेंगे। अश्विन के पास 115 वनडे इंटरनेशनल मैच खेलने का अनुभव है। उन्होंने इस फॉर्मेट में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 155 विकेट लिए हैं। वह टेस्ट में 94 मैचों में 489 विकेट हासिल कर चुके हैं। इसके अलावे 65 T-20 इंटरनेशनल मैचों में उन्होंने 72 विकेट झटके हैं।
12 वर्षों बाद फिर मिला मौका :
भारतीय टीम के पास 12 साल बाद वनडे वर्ल्ड कप जीतने का बड़ा मौका है। टीम इंडिया ने 2011 में अपनी मेजबानी में वनडे में वर्ल्ड चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया था। इस बार भी भारत ही विश्वकप की मेजबानी कर रहा है। रोहित शर्मा आईसीसी टूर्नामेंट में टीम का नेतृत्व करेंगे।
ये रही भारत की अपडेट विश्वकप टीम :
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मो. शमी, मो. सिराज और रविचंद्रन अश्विन।