होमखबरIIIT Ranchi : टेक्नोलाजी और इनोवेशन के माध्यम से दे रहा देश...

Latest Posts

IIIT Ranchi : टेक्नोलाजी और इनोवेशन के माध्यम से दे रहा देश सेवा में अपना योगदान…

– राष्ट्र प्रथम – ए कैंपेन इन सपोर्ट आफ नेशन फर्स्ट (Nation First – A Campaign in support of Nation First) के अंतर्गत ट्रिपल आइटी रांची में तिरंगा यात्रा के साथ पद यात्रा का आयोजन किया गया

रांची : राष्ट्र प्रथम – ए कैंपेन इन सपोर्ट आफ नेशन फर्स्ट (Nation First – A Campaign in support of Nation First) के तहत ट्रिपल आइटी रांची (IIIT Ranchi) में तिरंगा यात्रा के साथ पद यात्रा का आयोजन किया गया। इस यात्रा में लगभग 100 की संख्या में संस्थान के निदेशक प्रो. राजीव श्रीवास्तव के नेतृत्व में सभी फैकल्टी मेंबर्स, छात्र छात्राएं, स्टाफ शामिल रहे। पदयात्रा संस्थान के मुख्य द्वार से प्रारंभ होकर बीआइटी मोड़ तक गई, फिर संस्थान तक वापस आई और राष्ट्रगान के बाद यात्रा समाप्त हुई। इस दौरान सभी लोगो ने भारतीय सेना के सम्मान में जयघोष लगाए और देश के प्रति अपनी भावना इस माध्यम से प्रकट की। यात्रा समापन के बाद ट्रिपल आइटी के निदेशक प्रो. राजीव श्रीवास्तव ने कहा कि आपरेशन सिंदूर के माध्यम से इंडियन आर्म्ड फोर्सेस ने अपना पराक्रम, सैन्य सामर्थ्य एवं तकनीकी कौशल की क्षमता का संपूर्ण विश्व में कुशल प्रदर्शन किया है। यही नहीं सभी भारतीय राष्ट्र प्रथम की भावना से संगठित होकर भारतीय सेना के साथ खड़े थे। भारतीय सेना ने सटीक और उपयुक्त एवं विरोधी देश को करारा जवाब दिया और इसमें भारत की टेक्नोलाजी ने अभूतपूर्व सहयोग दिया। ट्रिपल आइटी एक तकनीकी संस्थान के रूप में टेक्नोलाजी के क्षेत्र में निरंतर बढ़ रहा है और इनोवेशन के माध्यम से देश सेवा में अपना योगदान दे रहा है। इस अवसर पर एसोसिएट डीन डा. जितेंद्र मिश्र, रजिस्ट्रार इंचार्ज डा. जयदीप पति, कार्यक्रम के संयोजक डा. गौरव सुंदरम, असिस्टेंट रजिस्ट्रार रुपेश वर्मा, डिप्टी रजिस्ट्रार एमएस चाम्पिया, डा. अंकिता कुमारी, डा. नूपुर, डा. कीर्ति, डा. पूजा घोष, डा. किशोर एवं अन्य प्राध्यापक एवं स्टाफ उपस्थित रहे।
Maurya News18 Ranchi.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss