होमखबरIIM Ranchi : बीते वर्ष की तुलना में स्वदेशी कंपनी में 33...

Latest Posts

IIM Ranchi : बीते वर्ष की तुलना में स्वदेशी कंपनी में 33 प्रतिशत अधिक का मिला वार्षिक पैकेज

  • आइआइएम रांची (IIM Ranchi) सत्र 2023-2025 के छात्रों का फाइनल प्लेसमेंट रिपोर्ट हुआ जारी
  • संस्थान में संचालित एमबीए, एमबीए-एचआर और एमबीए-बीए प्रोग्राम के विद्यार्थियों ने समर प्लेसमेंट से लेकर फाइनल प्लेसमेंट में सफलता हासिल की

रांची : आइआइएम रांची (IIM Ranchi) अपनी स्थापना के 15 वर्ष पूरी कर चुकी है। वर्ष 2024 में एनआइआरएफ ने संस्था को 17वां रैंक से नवाजा, जो 2023 में 24वां रैंक था। आइआइएम रांची के लिए अकादमिक सत्र 2023-25 गौरवपूर्ण रहा। संस्थान में संचालित एमबीए, एमबीए एचआर (MBA-HR) और एमबीए बीए प्रोग्राम के विद्यार्थियों ने समर प्लेसमेंट से लेकर फाइनल प्लेसमेंट में सफलता हासिल की। इन अकादमिक प्रोग्राम में शामिल विद्यार्थियों ने न केवल देशी कंपनियों में बल्कि विदेशी कंपनियों में हाई पैकेज सीटीसी (CTC) हासिल की है। आइआइएम रांची के निदेशक (Director) प्रो. दीपक कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में डीन अकादमिक प्रो. तनुश्री दत्ता, कार्पोरेट रिलेशंस के चेयरपर्सन प्रो. राजीव वर्मा और कार्पोरेट रिलेशंस के पूर्व चेयरपर्सन प्रो. वरुण एलेम्बिलास्सेरी ने सत्र 2023-25 का फाइनल प्लेसमेंट रिकार्ड जारी किया। जारी फाइनल प्लेसमेंट रिपोर्ट के अनुसार सत्र 2023-25 में शामिल विद्यार्थियों का प्रदर्शन बीते वर्षों की तुलना में शानदार रहा। कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में शामिल एमबीए, एमबीए-बीए और एमबीए-एचआर के विद्यार्थी शामिल हुए। विद्यार्थियों के बीच 96 कंपनियां ऐसी थी, जिन्होंने तीनों प्रोग्राम के विद्यार्थियों को रोजगार के अवसर दिए। इनमें मल्टी नेशनल कंपनी और देशी कंपनियों का औसत 50-50 प्रतिशत रहा। कैंपस प्लेसमेंट में शामिल हुए छात्र ने बीते वर्ष की तुलना में देशी कंपनियों में 33 प्रतिशत से भी अधिक का वार्षिक पैकेज हासिल किया। प्लेसमेंट ड्राइव के दौरान श्रेष्ठ 10 प्रतिशत विद्यार्थियों के बीच बीते वर्ष की तुलना में प्राप्त औसत वार्षिक पैकेज में 7.7 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई। वहीं श्रेष्ठ 25 प्रतिशत को बीते वर्ष की तुलना में 6.6 प्रतिशत अधिक औसत वार्षिक पैकेज मिला।

कार्पोरेट रिलेशन्स टीम शैक्षणिक सत्र के दौरान 110 नई कंपनियों से जुड़ी और कैंपस से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। इसके अलावा 89 कंपनियों के नेतृत्वकर्ताओं ने विद्यार्थियों को लीडरशिप टाक के जरिये प्रोत्साहित किया। साथ ही विद्यार्थियों को 119 कंपनी के वर्चुअल लाइव प्रोजेक्ट्स से जुड़कर सीखने का अवसर मिला। कंपनियों में एमबीए के छात्र बतौर टेक कंसल्टिंग एनालिस्ट, डाटा एंड एआइ कंसल्टिंग, फंक्शनल कंसल्टिंग, टेक स्ट्रैटेजी और स्ट्रैटेजी कंसल्टेंट के पद पर चुने गए। इनके अलावा कंपनियों ने बतौर कमर्शियल बैंकिंग रिस्क, बिजनेस एनालिस्ट, प्रोजेक्ट मैनेजर, कंट्रोल मैनेजमेंट एनालिस्ट, मार्केटिंग रिसर्च मैनेजर, बी-टू-बी सेल्स व एकाउंट मैनेजर समेत अन्य पदों पर चिह्नित हुए।

एमबीए के छात्र को सर्वाधिक 50.39 लाख रुपये का वार्षिक पैकेज :
एमबीए प्रोग्राम से कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में शामिल हुए में 59 प्रतिशत फ्रेशर्स यानी पहली बार नौकरी पेशा से जुड़ने वाले छात्र थे जबकि कुल में 31 प्रतिशत छात्राएं थी। प्लेसमेंट ड्राइव में एमबीए के छात्रों को 81 कंपनियों ने प्लेसमेंट आफर दिया। इसमें छात्र ने सर्वाधिक 50.39 लाख रुपये का वार्षिक पैकेज हासिल किया। जबकि श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 25 प्रतिश छात्रों ने 26.79 लाख रुपशे का वार्षिक पैकेज हासिल किया। एमबीए प्रोग्राम में शामिल छात्रों को औसतन 19.29 लाख रुपये का वार्षिक पैकेज मिला। वहीं 19.8 प्रतिशत ऐसे छात्र थे जिन्हें प्री-प्लेसमेंट आफर मिले, इन छात्रों ने औसतन 20.85 लाख रुपये का वार्षिक पैकेज हासिल किया।

एमबीए-एचआर के 30 प्रतिशत छात्रों को मिला प्री-प्लेसमेंट आफर :
कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में एमबीए-एचआर के 30 प्रतिशत छात्रों ने प्री-प्लेसमेंट आफर हासिल किए। प्री-प्लेसमेंट आफर के तहत छात्रों को सर्वाधिक 20.96 लाख रुपये का वार्षिक पैकेज मिला। जबकि प्रोग्राम में शामिल छात्र को सर्वाधिक 35.30 लाख रुपये का वार्षिक पैकेज मिला। सत्र में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 25 प्रतिशत छात्रों को 22.87 लाख रुपये का वार्षिक पैकेज जबकि प्लेसमेंट में शामिल औसतन छात्र 19.02 लाख रुपये का वार्षिक पैकेज हासिल करने में सफल रहे।

एमबीए-बीए के 43.48 प्रतिशत छात्र बैंकिंग एंड फाइनांस सेक्टर में चुने गए :
एमबीए-बीए प्रोग्राम में शामिल 43.48 प्रतिशत छात्रों ने बैंकिंग एंड फाइनांस सेक्टर में अपनी जगह बनाई। इस वर्ष एमबीए-बीए के छात्रों को रोजगार देने वाली कंपनियों की संख्या में 25.9 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई। सत्र में शामिल छात्र को सर्वाधिक 27.94 लाख रुपये का वार्षिक पैकेज मिला। सत्र में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 25 प्रतिशत छात्रों को औसतन 26.07 लाख रुपये का वार्षिक पैकेज हासिल हुआ। जबकि प्रोग्राम में शामिल औसतन छात्र 19.86 लाख रुपये का वार्षिक पैकेज हासिल करने में सफल रहे।

बैंकिंग, फाइनांस, इंश्योरेंस और फिनटेक कंपनियों ने दिए सर्वाधिक जाब आफर :
कैंपस प्लेसमेंट के दौरान विद्यार्थियों को सर्वाधिक जाब आफर बैंकिंग, फाइनांस, इंश्योरेंस और फिनटेक कंपनियों से मिले। इनमें देशी कंपनियों के साथ-साथ मल्टी नेशनल कंपनियां भी थी। विद्यार्थियों ने कंसल्टिंग एंड प्रोफेशनल सर्विस सेक्टर, इ-कामर्स एंड टेक, एफएमसीजी, आइटी, मैन्यूफैक्चरिंग समेत अन्य औद्योगिक संस्थाओं में अपनी जगह बनाई। प्लेसमेंट ड्राइव में बीते वर्ष से 33.33 प्रतिशत अधिक कंपनियां स्ट्रैटेजी एंड कंसल्टिंग क्षेत्र से पहुंची। जबकि सेल्स एंड मार्केटिंग सेक्टर में विद्यार्थियों को बीते वर्ष की तुलना में 28.6 प्रतिशत ज्यादा कंपनियों ने प्री-प्लेसमेंट आफर (पीपीओ) दिया।

इन कंपनियों में मिला अवसर :
प्लेसमेंट के दौरान प्रमुख कंपनियों में अमेरिकन एक्सप्रेस, एक्सेंचर, एक्सेंचर स्ट्रैटेजी, आदित्य बिड़ला ग्रुप, अमेजन, एटमबर्ग, कैपजेमिनी, सिफडैक, बेनेट-कोलमैन एंड कंपनी लिमिटेड, भारत पेट्रोलियम, डीइ शा एंड कंपनी, काग्नीजेंट, डिलाएट, गेल इंडिया लिमिटेड, जीएसके, एचएसबीसी, हैवेल्स, इंफोसिस, लार्सन एंड टुब्रो, महिंद्रा, मेकडोनाल्ड्स, ओरिक्स, टाइटन, वेदांता, वेल फार्गो, विप्रो समेत अन्य दर्जनों कंपनियां प्लेसमेंट आफर लेकर संस्थान में पहुंची थी, जिन्होंने विद्यार्थियों को नौकरी पेशा से जुड़ने का अवसर दिया।
Maurya News18 Ranchi.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss