- रोजगार मुहैया कराने तथा स्वरोजगार के लिए तैयार करने एवं झारखंड की प्रतिभा पलायन को रोकने के उद्देश्य से विश्वविद्यालय की स्थापना की गई
- सीयूईटी में सफल लगभग 15000 छात्र-छात्राओं ने साईंनाथ विश्वविद्यालय का चयन किया है
रांची : साईंनाथ विश्वविद्यालय रांची (sainath university ranchi) ने शिक्षा के क्षेत्र में नया कीर्तिमान स्थापित किया है। चंदवे-कुच्चू मार्ग पर स्थित और साईंनाथ एजुकेशनल ट्रस्ट आगरा के बैनर तले छात्र छात्राओं को गुणवतापूर्ण उच्च, तकनीकी एवं व्यवसायिक शिक्षा उपलब्ध कराकर उन्हें रोजगार मुहैया कराने तथा स्वरोजगार के लिए तैयार करने एवं झारखंड की प्रतिभा पलायन को रोकने के उद्देश्य से विश्वविद्यालय की स्थापना की गई। स्थापना के महज दस वर्षों में विश्वविद्यालय ने सामान्य जनता, आदिवासी, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजातियों एवं पिछड़े वर्गों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। इसका मुख्य कारण किफायती दरों पर रोजगारपरक एवं गुणवतापूर्ण उच्च शिक्षा का होना है। उक्त बातें विशेष बातचीत के क्रम में कुलपति डा. एसपी अग्रवाल ने कही…।
सवाल : सीयूईटी (CUET) में सफल छात्र-छात्राएं कितना साईंनाथ विश्वविद्यालय को तवज्जो दे रहे हैं।
जवाब : कामन यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षा में सफल लगभग 15000 छात्र-छात्राओं ने साईंनाथ विश्वविद्यालय का चयन किया है जो पूरे देश में साईंनाथ विश्वविद्यालय की बढ़ती स्थिति और लोकप्रियता को दर्शाता है।
सवाल : विश्वविद्यालय की क्या-क्या उपलब्धियां हैं।
जवाब : साईंनाथ विश्वविद्यालय राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के सफल, सुचारू एवं संपूर्ण स्वरूप में क्रियान्वयन एवं अनुपालन कर रहा है। राष्ट्र निर्माण की भावना, अनुशासन, कौशल विकास, प्रशिक्षण, रोजगार सृजन, प्लेसमेंट, सामाजिक दायित्व, खेल गतिविधि, पाठ्येतर गतिविधियां तथा प्रबंधन के गुर सिखाए जा रहे हैं। 50 से अधिक छात्र-छात्राएं विभिन्न खेलों में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व किया है।
सवाल : विश्वविद्यालय में कौन-कौन से कोर्स संचालित होते हैं।
जवाब : विश्वविद्यालय में शिक्षा डीएलएड, बीए बीएड, बीएससी बीएड (चार वर्षीय), बीएड, बीएड एमएड (तीन वर्षीय) तथा एमएड शारीरिक शिक्षा डीपीएड तथा बीपीएड, अभियांत्रिक पाठ्यक्रम डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल एवं माइनिंग), कृषि विज्ञान बीएससी-एग्रीकलचर (चार वर्षीय), औषधि विज्ञान बैचलर आफ फार्मेसी (चार वर्षीय), डिप्लोमा इन फार्मेसी, व्यापार प्रबंधन बीबीए एवं एमबीए, कंप्यूटर साइंस बीसीए, विधि बीए एलएलबी (पांच वर्षीय), एलएलबी एवं एलएलएम, पारा मेडिकल-बीपीटी, बीएमएलटी नर्सिंग एएनएम ( दो वर्षीय), जीएनएम (तीन वर्षीय) एवं बीएससी नर्सिंग (चार वर्षीय) का सफलतापूर्वक संचालन किया जा रहा है।
सवाल : विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों का प्लेसमेंट किन-किन संस्थानों कंपनियों में हुआ है।
जवाब : वर्ष 2022 में एक साथ विश्वविद्यालय के 367 विद्यार्थियों का कैंपस सेलेक्शन देश के अग्रणी एवं प्रतिष्ठित कंपनियों संस्थानों में उच्च पदों पर हुआ है। बीएससी (एग्रीकल्चर), डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग (सिविल, इलेक्ट्रीक्ल, मैकेनिकल एवं माइनिंग) एवं डिप्लोमा इन फार्मेसी के विद्यार्थियों का शत-प्रतिशत प्लेसमेंट देश के नामचीन कंपनियों में हो चुका है। डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग के 243 विद्यार्थियों का प्लेसमेंट प्रतिष्ठित कंपनियों में हुआ है।
सवाल : विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों के लिए क्या-क्या सुविधाएं उपलब्ध हैं।
जवाब : विश्वविद्यालय में पुरूष एवं महिला छात्र-छात्राओं के लिए संपूर्ण सुविधायुक्त अलग-अलग छात्रावासों की व्यवस्था विश्वविद्यालय परिसर में ही की गई है। 24 घंटे बिजली-पानी की समुचित व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है। झारखंड तथा बिहार, बंगाल, उतरप्रदेश, ओडिशा, छतीसगढ़ के अलावा नेपाल के युवक-युवतियां शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।