– उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी रांची मंजूनाथ भजंत्री ने मोमेंटो देकर किया सम्मानित
– तहरीन की उपलब्धि हम सभी के लिए गर्व की बात : उपायुक्त
– तहरीन ने मैट्रिक जैक बोर्ड में 97.4 प्रतिशत के साथ जिला में पहला और राज्य में पांचवां स्थान किया है हासिल

रांची : बेटियों को शिक्षित कर सशक्त एवं स्वावलंबी बनाने की मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की दूरदर्शी सोच को साकार करने के लिए विभिन्न योजनाओं का लाभ बेटियों तक पहुंचाना प्राथमिकता है। उक्त बातें सम्मान समारोह में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी रांची मंजूनाथ भजंत्री ने कही। उन्होंने कहा कि हम सभी के लिए यह गर्व की बात है कि हमारी बिटिया टापर बनी है। एक सामान्य परिवार से आते हुए तहरीन फातिमा की उपलब्धि गर्व की बात कही। तहरीन की उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्होंने उनके माता-पिता को भी बधाई दी। उन्होंने कहा कि संघर्ष के साथ अपनी बेटी को पढ़ाना और आगे बढ़ाना ही वास्तव में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ है। इस दौरान उर्सुलाइन स्कूल की वाइस प्रिसिंपल सिस्टर विक्टोरिया, शिक्षिका सिस्टर सुनीता लकड़ा एवं शिक्षक एंथोनी तिग्गा भी उपस्थित रहे। इस शानदार उपलब्धि पर जिला प्रशासन द्वारा तहरीन और उसके माता-पिता को सम्मानित किया गया।

उपायुक्त ने तहरीन को मोमेंटो एवं उसके माता पिता को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर तहरीन ने कहा कि वह आगे इंजीनियरिंग की पढ़ाई करना चाहती हैं और इसके बाद सिविल सर्विसेज कर माता पिता का मान बढ़ाना चाहती हैं। बिटिया की सफलता और मान सम्मान से उनके माता पिता की आंखें नम हो गईं। बता दें कि तहरीन फातिमा ने मैट्रिक में 97.4 प्रतिशत के साथ जिला में पहला और राज्य में पांचवां स्थान हासिल किया है। तहरीन की सफलता में पिता अब्दुल रहमान का संघर्ष काफी बड़ा है, जो ठेले पर कपड़ा बेचने का काम करते हैं। बेटी को जब उपायुक्त सम्मानित कर रहे थे तक माता-पिता की आंखें नम हो गई। उपायुक्त ने कहा कि अपनी बेटी के हौसले को उड़ान दें, उसे आगे पढ़ाएं। उपायुक्त द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी विनय कुमार एवं जिला शिक्षा अधीक्षक बादल राज को तहरीन के उज्ज्वल भविष्य के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि बेटियों को शिक्षित कर सशक्त एवं स्वावलंबी बनाने की मुख्यमंत्री की दूरदर्शी सोच को साकार करने के लिए राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ बेटियों तक पहुंचाना सुनिश्चित करें।
Maurya News18 Ranchi.