होमखबरJCI Ranchi ने किया एक्सपो उत्सव 2025 के पोस्टर का अनावरण

Latest Posts

JCI Ranchi ने किया एक्सपो उत्सव 2025 के पोस्टर का अनावरण

  • 22 सितंबर को शाम 6 बजे से एक्सपो उत्सव 2025 का समापन समारोह होगा

रांची : जेसीआई रांची (JCI Ranchi) ने सोमवार को अपने कार्यालय में एक्सपो उत्सव 2025 (Expo Utsav 2025) के पोस्टर और कार्यक्रम सूची का अनावरण किया। एक्सपो उत्सव के मुख्य प्रायोजक बाबूलाल प्रेमकुमार, पावर्ड बाय गजानंद ज्वैलर्स, वहीं सह प्रायोजक प्रभुजी, कैंपटी, मोशन कोटा, शुभम घोष फोटोग्राफी, रेडियो धूम, झारखंड एक्सप्रेस कोरियर, बागला सिक्योरिटी व आटोमेशन, कैफीनेटर्स, रमादा बाय विंडम और अन्नपूर्णा ट्रेडिंग कंपनी है। एक्सपो उत्सव में मुख्य कार्यक्रम के तहत पहले दिन 16 सितंबर को फैशन शो, दूसरे दिन 17 सितंबर को एक्सपो ट्रेजर हंट और डाग शो, तीसरे दिन 18 सितंबर को हेल्थी बेबी एंड मोम शो और योग कांप्टिशन, चौथे दिन 19 सितंबर को वायस आफ एक्सपो सिंगिंग कांप्टिशन, पांचवें दिन 20 सितंबर शनिवार को तंबोला और मिड नाइट बाजार जो कि रात 12 बजे तक रहेगा, छठे दिन 21 सितंबर रविवार को पेंटिंग, फैंसी ड्रेस व एक्सपो धीनाक धिन धा डांस कांप्टिशन आयोजित होगी। आखिरी दिन 22 सितंबर को शाम 6 बजे से एक्सपो उत्सव 2025 का समापन समारोह होगा।

कार्यक्रम के संचालक नितिन पोद्दार, जबकि अध्यक्ष प्रतीक जैन, सचिव सन्नी केडिया, मुख्य संचालक सिद्धार्थ जायसवाल, सह संचालक अभिषेक जैन, दीपक पटेल, सौरभ नरेडी, प्रवक्ता आदित्य जालान, साकेत अग्रवाल, निखिल मोदी, तरुण अग्रवाल, प्रशांत पाटोदिया, आशा मोदी, दीपा बंका, रजनी धानधनिया, शीतल लखोटिया, रुचि झुनझुनवाला, श्वेता माहेश्वरी, राधिका मोदी व अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
Maurya News18 Ranchi.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss