होमखबरJOSAA 2024 : उपलब्धता, योग्यता और व्यक्तिगत प्राथमिकताओं के आधार पर होंगी...

Latest Posts

JOSAA 2024 : उपलब्धता, योग्यता और व्यक्तिगत प्राथमिकताओं के आधार पर होंगी सीटें आवंटित…

  • जेईई मेंस और एडवांस्ड (JEE Mains and Advanced) का रिजल्ट आते ही संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण यानी जोसा के द्वारा रजिस्ट्रेशन और च्वाइस फिलिंग (Registration and Choice filling) की प्रक्रिया शुरू

रांची : जेईई मेंस और एडवांस्ड का (JEE Mains & Advanced) रिजल्ट आते ही संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण यानी जोसा के द्वारा रजिस्ट्रेशन और च्वाइस फिलिंग की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। वैसे उम्मीदवार जो जोसा काउंसिलिंग के दौरान सीट आवंटित नहीं कर पाए हैं, वे सीएसएबी काउंसिलिंग में भाग ले सकते हैं। प्रत्येक राउंड के बाद जोसा काउंसलिंग 2024 सीट आवंटन परिणाम आनलाइन उपलब्ध कराए जाएंगे। उपलब्धता, योग्यता और व्यक्तिगत प्राथमिकताओं के आधार पर उम्मीदवारों को सीटें वितरित की जाएंगी। जनवरी और अप्रैल के जेईई मेंस 2024 सत्र एनटीए द्वारा प्रभावी ढंग से आयोजित किए गए थे। केवल वे ही जो जेईई मेन या एडवांस्ड की आवश्यकताओं को पूरा करते हैं, वे जोसा काउंसलिंग 2024 में भाग ले पाएंगे।

बीआइटी मेसरा के डीन एडमिशन डॉ. सुदीप दास ने बताया कि शिक्षा मंत्रालय पूर्ववर्ती मानव संसाधन विकास मंत्रालय (MHRD) द्वारा शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए 121 संस्थानों में प्रवेश के लिए संयुक्त सीट आवंटन का प्रबंधन और विनियमन करने के लिए संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण (JOSAA) 2024 की स्थापना की गई है। इसके तहत बीआइटी मेसरा में 1284 सीटों पर नामांकन लिया जाएगा। इसके अलावे 23 आइआइटी, 31 एनआइटी, आइआइईएसटी शिबपुर, 26 ट्रिपल आइटी और 40 अन्य-सरकारी वित्तपोषित तकनीकी संस्थान (अन्य जीएफटीआइ) को समाहित किया गया है। इन संस्थानों द्वारा पेश किए जाने वाले सभी शैक्षणिक कार्यक्रमों में प्रवेश जोसा काउंसिलिंग के माध्यम से दिया जाएगा।

काउंसिलिंग में होंगे छह राउंड :
डा. सुदीप दास ने बताया कि जोसा काउंसिलिंग 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन और च्वाइस फिलिंग शुरू हो गई है। जोसा की आधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन लिंक साझा किया गया है। जोसा सीट आवंटन और काउंसलिंग के अतिरिक्त राउंड के लिए पात्र होने के लिए छात्रों को जोसा रजिस्ट्रेशन और च्वाइस फिलिंग पूरी करनी होगी। इसके अतिरिक्त प्रत्येक काउंसलिंग राउंड के बाद जोसा कटआफ 2024 आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई है। अबकी बार जोसा काउंसलिंग 2024 प्रक्रिया में छह राउंड शामिल होंगे। जोसा काउंसलिंग 2024 राउंड पास करने के बाद उम्मीदवार एनआइटी, ट्रिपल आइटी, जीएफटीआइ और आइआइटी में प्रवेश ले सकते हैं। आइआइटी बाम्बे में सीएसई पाठ्यक्रम करने के इच्छुक उम्मीदवारों को 1- 67 के बीच रैंक होना अनिवार्य है जैसा कि वर्ष 2023 के लिए ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक थी। सीएसई के लिए आइआइटी खड़गपुर के लिए 2023 ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक 164 और 277 थी जबकि आइआइटी कानपुर के लिए सीएसई के लिए ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक 124 और 238 थी। जोसा काउंसलिंग 2024 माक टेस्ट आवंटन 1, 2 और च्वाइस लाकिंग 25 जून और 27 जून को आयोजित की जाएगी। जिन उम्मीदवारों की रैंक उच्च है और आइआइटी में प्रवेश लेना चाहते हैं, वे सिविल, केमिकल और मैकेनिकल इंजीनियरिंग कर सकते हैं, जिनकी क्लोजिंग रैंक आमतौर पर 15,000 तक जाती है, जैसा कि 2023 में आइआइटी भुवनेश्वर में किया गया था।

ये हैं जोसा काउंसिलिंग व कार्यक्रमों की तिथियां :

  • 15 जून : माक सीट आवंटन 1
  • 17 जून : माक सीट आवंटन 2
  • 17 जून : जोसा 2024 च्वाइस लाकिंग
  • 18 जून : अंतिम तिथि जोसा 2024 रजिस्ट्रेशन और च्वाइस फीलिंग
  • 19 जून : डाटा का मूल्यांकन और सीट का आवंटन
  • 20 जून : जोसा सीट आवंटन राउंड 1
  • 27 जून : जोसा सीट आवंटन राउंड 2
  • 4 जुलाई : जोसा सीट आवंटन राउंड 3
  • 10 जुलाई : जोसा सीट आवंटन राउंड 4
  • 17 जुलाई : जोसा सीट आवंटन राउंड 5

बीआइटी मेसरा में इन संकायों में होगा नामांकन :
कंप्यूटर साइंस – 217 सीट, 4 वर्षीय बी-टेक प्रोग्राम
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड मशीन लर्निंग – 74 सीट, 4 वर्षीय बी-टेक प्रोग्राम
मैकेनिकल – 145 सीट, 4 वर्षीय बी-टेक प्रोग्राम
प्रोडक्शन एंड इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग – 74 सीट, 4 वर्षीय बी-टेक प्रोग्राम
ईसीई – 217 सीट, 4 वर्षीय बी-टेक प्रोग्राम
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग – 74 सीट, 4 वर्षीय बी-टेक प्रोग्राम
सिविल इंजीनियरिंग – 74 सीट, 4 वर्षीय बी-टेक प्रोग्राम
केमिकल इंजीनियरिंग – 145 सीट, 4 वर्षीय बी-टेक प्रोग्राम
बायो इंजीनियरिंग – 37 सीट, 4 वर्षीय बी-टेक प्रोग्राम
फूड इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलाजी – 37 सीट, 4 वर्षीय बी-टेक प्रोग्राम
बैचलर इन आर्किटेक्चर – 39 सीट, 5 वर्षीय बी-टेक प्रोग्राम
इंटीग्रेटेड एमएससी इन मैथमेटिक्स एंड कंप्यूटिंग – 77 सीट, 5 वर्षीय इंटीग्रेटेड प्रोग्राम
इंटीग्रेटेड एमएससी इन फिजिक्स – 37 सीट, 5 वर्षीय इंटीग्रेटेड प्रोग्राम
क्वालिटेटिव इकोनामिक्स एंड डाटा – 37 सीट, 5 वर्षीय इंटीग्रेटेड प्रोग्राम शामिल हैं।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss