बेगूसराय में Lib के सदस्यों की बैठक हुई ।
Ig Vikas Vaibhav रहे मौजूद

बेगूसराय सर्किट हाउस में IG विकास वैभव से लोगों का मिलना हुआ । जहां लेट्स इंस्पायर बिहार अभियान के उद्देश्य एवं कार्ययोजना पर चर्चा हुई । विभिन्न मुद्दों पर उपस्थित लोगों ने अपने विचार रखे ।

एक सप्ताह में लेट्स इंस्पायर बिहार का प्रखंड स्तर पर अध्याय का विस्तार और आगामी 14 जुलाई को बेगूसराय में एक कार्यक्रम का आयोजन कर दायित्व पत्र देने का निर्णय लिया गया । साथ ही जल्द पंचायत स्तर पर समन्वयक तय करने का भी निर्णय लिया गया । विकास वैभव ने कहा कि यह हमारा नहीं बिहार वासियों का अभियान है ।
जो भी लोग स्वेच्छिक समय देना चाहते हैं वह संपर्क कर सकते हैं ।
Vikas Vaibhav, IPS #letsinspirebihar #begusarai Let’s Inspire Bihar #mauryanews18

