– संतोष गंगवार बीजेपी के कद्दावर नेताओं में शुमार किए जाते हैं
रांची : संतोष गंगवार झारखंड के नए राज्यपाल नियुक्त किए गए हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार झारखंड में निवर्तमान राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन की जगह लेंगे। संतोष गंगवार बीजेपी के कद्दावर नेताओं में शुमार किए जाते हैं और लगातार छह बार बरेली संसदीय सीट का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। बता दें कि संतोष गंगवार 1999 से 2004 तक संसदीय मामलों के राज्यमंत्री रहे हैं और 2014 में नरेंद्र मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में कपड़ा उद्योग राज्यमंत्री रहे। इसके बाद 2019 से 2021 तक श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रहे। झारखंड में विधानसभा चुनाव का काफी कम वक्त रह गया है। ऐसे में अचानक राज्यपाल का बदला जाना बड़ा राजनीतिक संकेत है। पिछले दो राज्यपाल का कार्यकाल विवादों से भरा रहा है। रमेश बैस और फिर निवर्तमान राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन का हेमंत सरकार से 1932 के खतियान आधारित स्थानीय नीति, ओबीसी आरक्षण और सरना धर्म कोड को लेकर खूब टकराव हुआ। अब देखना ये महत्वपूर्ण है कि हेमंत सोरेन सरकार के कार्यकाल में आखिरी दो माह में नए राज्यपाल के साथ कैसे संबंध रहते हैं।
Maurya News18 Ranchi.