होमखबरशिक्षा संस्कृति उत्थान के लिए Ranchi में जुटे शिक्षाविद

Latest Posts

शिक्षा संस्कृति उत्थान के लिए Ranchi में जुटे शिक्षाविद

  • शहर के सरला बिरला यूनिवर्सिटी में शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास की चार दिवसीय राष्ट्रीय शैक्षिक कार्यशाला में देशभर के 350 से अधिक शिक्षाविद् होंगे एकत्रित

रांची : शहर के सरला बिरला यूनिवर्सिटी (SBU) में शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास की चार दिवसीय राष्ट्रीय शैक्षिक कार्यशाला सह अभ्यास वर्ग कार्यक्रम में देश भर के 350 से अधिक शिक्षाविद् हिस्सा लेंगे। यह आयोजन 14 से 17 जून को होगा। प्रेसवार्ता में उक्त जानकारी देते शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के राष्ट्रीय सह संयोजक ए. विनोद ने बताया कि न्यास की प्रतिवर्ष होने वाली यह राष्ट्रीय शैक्षिक कार्यशाला में देश भर से शिक्षाविद् व न्यास के कार्यकर्ता शामिल होंगे। प्रतिवर्ष होने वाली इस राष्ट्रीय स्तर की कार्यशाला में न्यास के 11 विषय, 3 आयाम व 3 कार्य विभाग से संबंधित देश के विभिन्न प्रांतों में हुए कार्यक्रमों, कार्यशालाओं, अभ्यास वर्गों आदि का प्रांत संयोजकों द्वारा प्रतिवेदन रखा जाएगा। साथ ही इन विषयों से संबंधित आगामी योजनाओं एवं कार्यक्रमों पर चर्चा सत्र आयोजित किए जाएंगे। प्रेसवार्ता में शामिल न्यास की क्षेत्र संयोजक व झारखंड राय यूनिवर्सिटी की कुलपति डा. सविता सेंगर तथा झारखंड प्रांत अध्यक्ष सह इक्फाई यूनिवर्सिटी के कुलपति डा. रमन कुमार झा ने बताया कि कार्यकर्ता विकास की दृष्टि से इस वर्ष की कार्यशाला के साथ तीन दिवसीय अभ्यास वर्ग आयोजित किया जा रहा है, जिसमें न्यास की कार्य पद्धति, कार्य शैली, कार्यकर्ता का अकादमिक विकास, विमर्श आदि पर विषय विशेषज्ञों द्वारा मार्गदर्शन दिया जाएगा।

वहीं न्यास के भारतीय भाषा मंच के राष्ट्रीय संयोजक राजेश्वर पराशर ने बताया कि कार्यशाला में देशभर के 35 से अधिक प्रांतों के कार्यकर्ता उपस्थित होंगे। जिनके द्वारा इस चार दिवसीय कार्यशाला सह अभ्यास वर्ग में शिक्षा संबंधी विभिन्न विषयों पर विमर्श किया जाएगा। साथ ही शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के सुचारू रूप से क्रियान्वयन एवं आने वाली चुनौतियों पर एक प्रस्ताव भी पारित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस कार्यशाला में देशभर के 20 से अधिक विश्वविद्यालयों एवं संस्थानों के कुलपति और निदेशक विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। कार्यशाला का उद्घाटन 14 जून को शाम 4 बजे सरला बिरला यूनिवर्सिटी के बीके बिरला प्रेक्षागृह में होगा।

कार्यशाला की व्यवस्था संबंधी जानकारी देते हुए एसबीयू के कुलसचिव ने बताया कि शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास पर्यावरण बचाने की केवल बात ही नहीं करता बल्कि उसे अपने जीवन में चरितार्थ भी करता है। इसी के मद्देनजर इस कार्यशाला में सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं किया जाएगा। कार्यशाला में विशेष रूप से उपस्थित होने वाले शिक्षाविदों की जानकारी देते हुए शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के प्रांत संयोजक अमरकांत झा ने बताया कि कार्यशाला में शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के राष्ट्रीय सचिव डा. अतुल कोठारी और भारतीय विश्वविद्यालय संघ की महासचिव एवं शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास की राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. मित्तल शामिल होंगे।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss