मंत्री सम्राट चौधरी बोले, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पर हमें गर्व है ।

भाजपा सांसद डॉ संजय जासवाल ने पटना के कोतवाली थाने में लेखक के खिलाफ एफआईआर कराया, इस एक्शन के बाद मंत्री का आया बयान

पटना, मौर्य न्यूज18 ।

भाजपा के सम्राट और बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने अपनी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल की जमकर तारीफ की है। कहा है कि वो जो भी कर रहे हैं उसपर हमसबों को गर्व है और वो धन्यवाद के पात्र हैं ।

मंत्री सम्राट चौधरी ने अपनी ओर से एक लिखित बयान जारी कर क्या कुछ कहा है ये आप भी जान लीजिए ….उनके लिखे प्रेस नोट आपके सामने रख रहा हूं।

सम्राट चौधरी, मंत्री पंचायती राज विभाग ने कहा चक्रवर्ती सम्राट अशोक जैसे महान शासक एवं धर्म परायण पुरोधा की तुलना आतताई व आक्रमणकारी से करने वाले लेखक दया प्रकाश सिन्हा के खिलाफ कोतवाली थाना में एफ आई आर दर्ज कराने का काम प्रदेश अध्यक्ष द्वारा किया गया है यह भाजपा के स्वच्छ एवं निष्पक्ष छवि को दर्शाता है |यह डॉ संजय जायसवाल भाजपा प्रदेश अध्यक्ष जी का ऐतिहासिक साहसिक एवं सराहनीय कदम है |

इस पर भाजपा परिवार फक्र करता है| कुछ राजनीतिक दल के लोग विवादास्पद लेख पर राजनीति चमकाने का काम करने लगे जो अध्यक्ष जी के निर्णय से फटाफट हुआ| वैसे राजनीतिज्ञ के लिए जो ज्ञानी होता है उसे समझाया जा सकता है जो अज्ञानी होता है उसे भी समझाया जा सकता है, परंतु जो अभिमानी होता है उसे कोई नहीं समझा सकता उसे वक्त ही समझाता है

पटना से मौर्य न्यूज18 के लिए पॉलिटिकल रिपोर्ट ।

Leave a Reply

spot_imgspot_img

Hot Topics

Related Articles