- धूमधाम से मनाया ओटी टेक्नोलॉजिस्ट दिवस

रांची : शहर के बरियातू स्थित शीतल रेस्टोरेंट में राष्ट्रीय ओटी टेक्नोलॉजिस्ट एवं एनेस्थीसिया दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि न्यूरोट्रामा सोसाइटी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष एवं झारखंड राज्य के न्यूरो सर्जन डॉ. संजय कुमार एवं क्यूरेस्टा हॉस्पिटल के सीनियर ओटी टेक्नोलॉजिस्ट एवं ऑल इंडिया एनेस्थीसिया एवं ओटी टेक्नोलॉजिस्ट एसोसिएशन के पूर्वी जोन के सेक्रेटरी संजय कुमार के द्वारा शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि ने ओटी एवं एनेस्थीसिया टेक्नोलॉजिस्ट की दिनोंदिन बढ़ती भूमिका एवं इनकी उपयोगिता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की महत्वपूर्ण बात यह रही कि रांची के वयोवृद्ध सेवानिवृत ओटी असिस्टेंट श्याम नंदन भोंसले को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में झारखंड एवं अन्य प्राइवेट, कॉरपोरेट एवं सरकारी अस्पताल के ओटी टेक्नोलॉजिस्ट एवं एनेस्थीसिया टेक्नोलॉजिस्ट ने भाग लिया। ऑल इंडिया एनेस्थीसिया एवं ओटी टेक्नोलॉजिस्ट एसोसिएशन के स्टेट सेक्रेटरी, झारखंड एवं रिम्स अराजपत्रित कर्मचारी संघ के महासचिव डॉ. धीरेंद्र प्रसाद ने डिसेंट स्किल एवं डिसेंट पेमेंट के सुझाव पर बल देते हुए सरकार से ओटी एवं एनेस्थीसिया जैसे एलाइड एंड हेल्थ केयर प्रोफेशनल्स के लिए एक एकत्रित प्रणाली बनाने की मांग पर बल दिया। इस अवसर पर करीब 150 लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में दिलीप मुर्मू, अर्पिता, इस्तियाक अहमद, सावन कुमार, शशि भूषण, सौरव कुमार, राजन कुमार की भूमिका रही।
Maurya News18 Ranchi.