- हजाम प्रीमियर लीग-2025 सह सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
रांची : सिल्ली (Silli) अंतर्गत बंता हजाम के दक्षिणी पंचायत के ग्राम हजाम में हजाम प्रीमियर लीग क्रिकेट मैच सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस क्रिकेट लीग में कुल 8 मैच खेले गए, जिसमें 10 टीमों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। हर मैच के दौरान खिलाड़ियों का जोश, जूनून और उत्साह देखते ही बन रहा था। लीग के आयोजक समितियों ने अतिथियों का स्वागत करते कहा आज के समय में खेलों को अत्यधिक महत्व देना बहुत आवश्यक है क्योंकि खेल और शारीरिक गतिविधियां जीवन में मानसिक शांति लाती हैं। खिलाड़ियों के ऊर्जा स्तर को देखकर अतिथि बहुत खुश हुए और कहा कि जीवन में खेल गतिविधियां सभी को मानसिक रूप से फिट रखती हैं। खेल व्यक्ति के स्वास्थ्य के साथ-साथ उसकी खेल भावना, प्रतिस्पर्द्धा की भावना और सहनशक्ति को बढ़ाता है।
टीम नवजागरण क्लब हजाम ने जीता मैच :
टीम नवजागरण क्लब हजाम ने टीम बिरसा क्लब हजाम को 10 रनों से फाइनल मैच (Final Match) में हराकर हजाम क्रिकेट लीग 2025 का कप अपने नाम किया। विजेता टीम को रनिंग ट्राफी, विनिंग ट्राफी तथा 5000 रुपये देकर और उपविजेता टीम को ट्राफी तथा 3000 रुपये देकर सम्मानित किया गया तथा खिलाड़ियों को मेडल के साथ सम्मानित किया गया। बिरसा क्लब के संदीप कोईरी ने अपना शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए प्लेयर आफ द लीग अपने नाम किया तथा फाइनल मैच में नवजागरण क्लब के उमेश प्रसाद कोईरी को मैन आफ द मैच चुना गया। बेस्ट बालर के रूप में बुधराम कोईरी चुना गया। सम्मान समारोह में कला और संस्कृति क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले गांव के सज्जनों को सम्मानित भी किया गया। दर्शकों ने आयोजक समिति सदस्यों के प्रयासों की सराहना की और धन्यवाद देते कहा ऐसे आयोजन आए दिन होते रहना चाहिए ताकि खिलाड़ियों को अपने हुनर का प्रदर्शन करने का उचित अवसर मिलता रहे।
ये रहे उपस्थित :
आयोजक समिति में अध्यक्ष बलराम मुखियार, किशोर मुंडा, विश्वनाथ हजाम, गोविंदा मुंडा, तारकेश्वर मुंडा, सुकुमार मांझी, राकेश मांझी, विमल केशरी आदि उपस्थित रहे।
Maurya News18 Ranchi.