स्टोरी हाइलाइट्स
जिले में आज मिले कोरोना के 47 मरीज
प्रभारी मंत्री मदन सहनी ने की समीक्षा
जिलाधिकारी ने दी तैयारियों की जानकारी
खगड़िया, मौर्य न्यूज18 ।
कोरोना से निपटने के लिए सदर अस्पताल तैयार
खगड़िया में पिछले 24 घंटे में 47 कोरोना के मरीज मिले… बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर प्रभारी मंत्री मदन सहनी ने विधायकों और डीएम के साथ बैठक की… वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की गई मीटिंग में कोरोना संक्रमण की तैयारियों की समीक्षा की गई… जिसमें डीएम आलोक रंजन घोष ने कोरोना से निपटने की तैयारियों की जानकारी दी… बैठक में सांसद महबूब अली कैसर के साथ जिले के सभी विधायक भी मौजूद रहे… डीएम ने तीसरी लहर के स्प्रे को रोकने के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी… साथ ही कोरोना के वर्तमान स्थिति की जानकारी भी दी… डीएम आलोक रंजन घोष ने स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं और संरचनाओं के बारे में कहा कि, पीएसए ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन पाइप लाइन से सदर अस्पताल के बेडों पर ऑक्सीजन की सप्लाई, ऑक्सीजन सिलेंडर और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की पूरी तैयारी है… साथ ही सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार संक्रमण को नियंत्रित करने की कोशिश की जा रही है… वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सभी जनप्रतिनिधियों ने जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्यकर्मियों की ओर से कोविड-19 संक्रमण का सामना करने के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की…और अपना समर्थन भी दिया… हालांकि, जनप्रतिनिधियों ने कोविंड-19 टेस्टिंग की संख्या बढ़ाने के सुझाव दिए… सभी जनप्रतिनिधियों ने एक स्वर में आम जनता से अपील की है कि सरकार द्वारा दिए जा रहे दिशा निर्देशों का पालन करें, लगातार साबुन से हाथ धोते रहें, सामाजिक दूरी का पालन करें, मास्क का प्रयोग करें, संक्रमण के लक्षण महसूस होने पर टेस्टिंग करवाएं, अनावश्यक घर से बाहर ना निकलें और टीका निर्धारित समय पर अपनी बारी आने पर अवश्य लगवाएं
खगड़िया से मौर्य न्यूज18 की रिपोर्ट ।