– कार्यक्रम में डायबिटीज के प्रबंधन और वर्तमान मौसम परिवर्तन का स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी साझा की

रांची : रांची यूनिवर्सिटी के कम्युनिटी रेडियो स्टेशन रेडियो खांची 90.4 एफएम (Radio Khanchi 90.4 FM) के कार्यक्रम डाक्टर्स टाइम में बुधवार को डा. रंजीत कुमार सिंह, सेंट्रल हास्पिटल गांधीनगर (Central Hospital Gandhi nagar) के डिप्टी सीएमओ का साक्षात्कार आरजे वैभवी ने लिया। कार्यक्रम में उन्होंने डायबिटीज के प्रबंधन और वर्तमान मौसम परिवर्तन का स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि गर्मी और उमस के मौसम में डायबिटीज मरीज को विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। डायबिटीज मरीज को इस मौसम में अपने ग्लूकोज की नियमित निगरानी करनी चाहिए। साथ ही उन्होंने सलाह दी कि लोग जंक फूड्स और अत्यधिक शक्कर युक्त खाद्य पदार्थ से परहेज करे और रोजाना व्यायाम करें। कार्यक्रम का प्रसारण 27 मई को 12:10 बजे किया जाएगा। इस दौरान रेडियो खांची के डायरेक्टर डा. बसंत कुमार झा, प्रोडक्शन हेड प्रदीप कुमार मिश्रा, साउंड इंजीनियर सानू प्रतीक टोपनो और रेडियो खांची की पूरी टीम उपस्थित रही।
Maurya News18 Ranchi.

