होमखबरज्ञान से समृद्ध रहा दो दिवसीय कांफ्रेंस, नए सदस्यों को प्रोफेशनल साफ्टवेयर...

Latest Posts

ज्ञान से समृद्ध रहा दो दिवसीय कांफ्रेंस, नए सदस्यों को प्रोफेशनल साफ्टवेयर का मिलेगा लाभ…

– दो दिवसीय अखिल भारतीय नेशनल कांफ्रेंस समृद्धि का हुआ सफलतापूर्वक आयोजन

रांची : द इंस्टीट्यूट आफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स आफ इंडिया नई दिल्ली (ICAI New Delhi) की कमेटी फॉर फाइनेंसियल मार्केट्स एंड इंवेस्टर्स प्रोटेक्शन के द्वारा आयोजित दो दिवसीय अखिल भारतीय कांफ्रेंस समृद्धि का समापन हो गया। प्रतिभागियों को संबोधित करते रांची शाखा सचिव सीए हरेंद्र भारती ने कहा कार्यक्रम में समिति का महत्वपूर्ण योगदान रहा। आइसीएआइ नई दिल्ली (ICAI New Delhi) के अध्यक्ष सीए रंजीत अग्रवाल ने कहा अपने नए सदस्यों के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं। जिनमें एक प्रोफेशनल साफ्टवेयर को सस्ते दामों में उपलब्ध करना शामिल है। उन्होंने इस कांफ्रेंस का नाम ज्ञान से समृद्ध बताया और इंस्टीट्यूट के सदस्यों को आने वाले अवसरों के लिए तैयार रहने को कहा। दूसरे दिन के पहले सत्र में जयपुर से आए जतिन हरजाई ने जीएसटी में आए नए बदलावों की जानकारी दी। उन्होंने ग्राहकों और व्यापारियों को नई गणना, फार्मेट्स और अन्य जरूरी जानकारी से रूबरू कराया। बताया कि ये संशोधन और आदेश व्यापारियों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं ताकि वे नए नियमों और प्रक्रियाओं के साथ अपनी कारोबारी गतिविधियों को अनुकूलित कर सकें। तीसरे और आखिरी सत्र में मोतीलाल ओसवाल के एग्जीक्यूटिव ग्रुप के उपाध्यक्ष रितेश पाठक ने म्यूचुअल फंड्स (Mutual Funds) की इंवेस्टमेंट जानकारी दी। उन्होंने भविष्य के लक्ष्य को पाने के लिए म्यूचुअल फंड में निवेश क्यों महत्वपूर्ण है इस पर अपने अनुभव साझा किए।

ये रहे उपस्थित :
कांफ्रेंस के मीडिया प्रभारी सीए शुभम लोहिया एवं सीए अंकित राजगढ़िया ने कहा कि कांफ्रेंस में संयोजक सीए रंजीत गाड़ोदिया, सीए उमेश कुमार, सीए प्रवीण सिन्हा, सीए श्रद्धा बगला, सीए हरेंद्र भारती, सीए मनीषा बियानी, सीए प्रवीण शर्मा, सीए निशा अग्रवाल, सीए पंकज मक्कड़, सीए प्रभात कुमार, सीए केसी टाक, सीए पीएन दुबे, सीए राजेश श्रीवास्तव, सीए संजीत, सीए विनय विभाकर, सीए रिंकू खेमका, सीए शुभम मोदी, सीए दीपक पटेल, सीए आशीष रनासरिया एवं विभिन्न जगहों से आए 600 प्रतिभागी उपस्थित रहे।

Maurya News18 Ranchi.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss