होमखबरदो दिवसीय राष्ट्रीय मैथिली संगोष्ठी की तैयारी पूरी, जुटेंगे दिग्गज

Latest Posts

दो दिवसीय राष्ट्रीय मैथिली संगोष्ठी की तैयारी पूरी, जुटेंगे दिग्गज

यूआर काॅलेज रोसड़ा में दो दिवसीय राष्ट्रीय मैथिली संगोष्ठी की तैयारी पूरी

समस्तीपुर : उदयनाचार्य रोसड़ा कॉलेज रोसड़ा समस्तीपुर एवं साहित्य अकादेमी नई दिल्ली के सहयोग से राष्ट्रीय स्तर की दो दिवसीय मैथिली संगोष्ठी यूआर कॉलेज रोसड़ा के सभागार में 27-28 जुलाई को आयोजित होगी। जिसमें महान दार्शनिक उदयनाचार्य, आचार्य सुरेंद्र झा सुमन, कविवर आरसी प्रसाद सिंह एवं महाकवि मारकंडे प्रवासी के सिद्धांत, दर्शन एवं रचना विषय पर परिचर्चा होगी। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए प्रधानाचार्य सह अध्यक्ष डॉ घनश्याम राय की अध्यक्षता में एक समीक्षात्मक बैठक शुक्रवार को प्रधानाचार्य कक्ष में आयोजित की गई। बैठक में महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्य एवं साहित्य अकादेमी के आमंत्रित सदस्य भाग लिए।

बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई। जिसके अनुसार उद्घाटन सत्र 10:30 बजे प्रारंभ होगी। सर्वप्रथम अतिथियों के स्वागत के बाद दीप प्रज्वलित की जाएगी। मंचासीन डॉ शशि नाथ झा, पूर्व कुलपति, कामेश्वर सिंह संस्कृत विश्वविद्यालय, दरभंगा, डॉ बैजनाथ चौधरी उर्फ बैजू, सिंडिकेट एवं सीनेट सदस्य, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा, डॉ चंद्रभानु सिंह, मानविकी संकाध्यक्ष, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा, देवेंद्र कुमार देवेश, उप सचिव, साहित्य अकादेमी, प्रो. सुभाष चंद्र यादव, सदस्य, मैथिली अकादेमी, डॉ तारा आनंद वियोगी अपना वक्तव्य देंगे। स्वागत गीत का नेतृत्व डॉ उमाशंकर प्रसाद करेंगे। धन्यवाद ज्ञापन आयोजन सचिव प्रो. प्रवीण कुमार प्रभजन, संपूर्ण देख-रेख डॉ विनय कुमार बर्सर करेंगे। कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ अमरेश कुमार सिंह करेंगे।
Maurya News18 Ranchi.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss