– चार्टर्ड एकाउंटेंट्स वित्तीय समाज की रीढ़ होने के नाते उन चुनौती को अपनाने में बहुत बड़ा योगदान देते हैं
– चार्टर्ड एकाउंटेंट्स फाइनेंसियल मार्केट्स के नींव : आरके दत्ता
– इंस्टीट्यूट आफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स की दो दिवसीय अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांफ्रेंस समृद्धि का शुभारंभ रैडिशन ब्लू होटल में हुआ
रांची : द इंस्टीट्यूट आफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स आफ इंडिया नई दिल्ली (ICAI New Delhi) की कमेटी फार फाइनेंसियल मार्केट्स एंड इंवेस्टर्स प्रोटेक्शन के द्वारा रांची शाखा के सहयोग से दो दिवसीय अखिल भारतीय कांफ्रेंस समृद्धि – प्रचुरता और अवसर का रैडिशन ब्लू होटल में शुभारंभ हुआ। कांफ्रेंस के पहले दिन के प्रथम सत्र में वित्तीय विश्लेषक सीए अनिल सिंघवी ने निवेशों पर अपनी विचारधारा को साझा करते हुए निवेशकों का मार्गदर्शन किया। बताया कि वे प्रतिदिन निवेश से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान करते हैं और बाजारों की विभिन्न रणनीतियों का विश्लेषण करते हैं। कहा कि निवेश के मामले में जब भी खरीदारी का मौका आए, तो उसे जल्दी निपटा लें। पहले संकेत तक हर गिरावट पर खरीदें। आगामी बजट पर अपना पक्ष रखते हुए कहा कि शेयर बाजार के भविष्य की सटीक भविष्यवाणी करना चुनौतीपूर्ण है, इन व्यापक कारकों को समझना और अपने जोखिम सहनशीलता और निवेश उद्देश्यों के अनुरूप एक विविध पोर्टफोलियो (Portfolio) बनाए रखना आपको बाजार में दीर्घकालिक सफलता के लिए मदद कर सकता है। बता दें कि सीए अनिल सिंघवी ने जब तक अपने अनुभवों को साझा किया तब तक पूरे हाल में सन्नाटा पसरा रहा। वे लगातार अपने अनुभवों को साझा कर रहे थे और प्रतिभागी तल्लीनता के साथ उनकी बातों को न सिर्फ सुन रहे थे बल्कि बीच बीच में तालियाें की गड़गड़ाहट के साथ उनकी बातों का स्वागत भी कर रहे थे। सीएम अनिल सिंघवी निवेशकों को निवेश के लिए अपनी सलाह दे रहे थे उनके विचार निवेशकों के लिए निरंतर प्रेरणास्रोत रहे हैं। इससे पूर्व वित्तीय बाजारों, प्राइवेट ट्रस्ट, अप्रत्यक्ष कर एवं निवेश नीति को केंद्र में रखते हुए कांफ्रेंस का उद्घाटन अतिथि आरके दत्ता, सीए अनुज गोयल, सीए ज्ञान चंद्र मिश्रा, सीए मनीषा बियानी, सीए श्रद्धा बगला, सीए उमेश कुमार, सीए हरेंद्र भारती एवं सीए रंजीत गाड़ोदिया ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। समारोह में आरके दत्ता ने चार्टर्ड एकाउंटेंट्स को फाइनेंसियल मार्केट्स का नींव बताया और कहा कि चार्टर्ड एकाउंटेंट्स आने वाले समय में फाइनेंसियल मार्केट्स के आधारभूत होंगे। सेंट्रल काउंसिल मेंबर सीए अनुज गोयल एवं सीए ज्ञान चंद्र मिश्रा ने कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए चार्टर्ड एकाउंटेंट्स को सर्वत्र क्रियान्वित होने के लिए प्रेरित किया और प्रतिभागियों को फाइनेंसियल मार्केट्स के बारे विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा चुनौतियां अपने साथ बहुत सारे अवसर लेकर आती हैं और चार्टर्ड एकाउंटेंट्स वित्तीय समाज की रीढ़ होने के नाते उन चुनौती को अपनाने में बहुत बड़ा योगदान देते हैं।
वक्ताओं ने ये कहा :
– इंस्टीट्यूट की क्षेत्रीय परिषद सदस्य सीए मनीषा बियानी ने कहा कि फाइनेंस और चार्टर्ड एकाउंटेंट्स एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। एक के बिना दूसरे का काम नहीं चल सकता
– कांफ्रेंस संयोजक सीए रंजीत गाड़ोदिया ने कहा ये अखिल भारतीय कांफ्रेंस इंवेस्टमेंट की पाठशाला हैं और इसमें भाग लेने आए वक्ता अपने क्षेत्रों के प्रख्यात हैं। कहा चार्टर्ड एकाउंटेंट्स की फाइनेंसियल मार्केट्स में बढ़ती रूचि के कारण इस विषय का चयन किया
– रांची शाखा की अध्यक्षा सीए श्रद्धा बगला ने कहा दो दिवसीय कांफ्रेंस वित्तीय विचारों से प्रचुर होगा एवं निवेश के नए अवसरों का पटल बनेगा।
विशेषज्ञ वक्ताओं ने ये कहा :
– दूसरे सत्र में कोलकाता के प्रमुख वित्तीय योजना और संभावित वित्तीय पुनर्गठन एवं संपत्ति विरासत के माध्यम से बातचीत करने वाले पंजीकृत मूल्यांकन और दिवालियाप्ति समाधान विशेषज्ञ चार्टर्ड एकाउंटेंट (सीए) मोहित भूटेरिया ने अपने विचारों को साझा किया। वे इंस्टीट्यूट के विशेष सलाहकार समिति के सहयोगी सदस्य भी हैं, जहां उन्होंने लगभग छह वर्षों तक अपने योगदान की अहमियत साबित की है।
– तीसरे सत्र में मुंबई के आशीष भगतानी ने अपनी विशेषज्ञता के साथ ऊर्जा डेरिवेटिव्स और जोखिम प्रबंधन पर बातचीत की। उन्होंने कहा कि ऊर्जा डेरिवेटिव्स वे वित्तीय उपकरण होते हैं जो ऊर्जा संबंधित उत्पादों जैसे कि बिजली, पेट्रोलियम, गैस आदि पर आधारित होते हैं। ये उत्पादों की मूल्य गतियों या अन्य वित्तीय संकेतों के विरुद्ध सुरक्षित वित्तीय संविदाएं होती हैं। जोखिम प्रबंधन उन वित्तीय तकनीकों को संदर्भित करता है जिनका उपयोग कर वित्तीय संस्थाएं अपनी जोखिमों को प्रबंधित करती हैं। उन्होंने इस सत्र में वित्तीय उपकरणों के महत्व पर चर्चा की, जो ऊर्जा सेक्टर में उपयोग में आते हैं।
कांफ्रेंस में ये रहे शामिल :
कांफ्रेंस संयोजक सीए रंजीत गाड़ोदिया ने कहा कि कांफ्रेंस में सीए हरेंद्र भारती, सीए उमेश कुमार, सीए अभिषेक केडिया, सीए निशांत मोदी, सीए पंकज मक्कड़, सीए आदित्य शाह, सीए आरके गरोडिया, सीए केसी टाक, सीए राजीव मित्तल, सीए सुमित अग्रवाल, सीए प्रवीण सिन्हा, सीए प्रवीण शर्मा, सीए संजीत श्रीवास्तव, सीए राजकुमार, सीए शुभम लोहिया एवं विभिन्न जगहों से आए 700 से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए। मंच का संचालन सीए शुभम मोदी औेर सीए स्नेहा नरसरिया ने किया।
Maurya News18 Ranchi.