- आमलोगों की समस्याओं के त्वरित निष्पादन के लिए संबंधित विभागीय पदाधिकारियों द्वारा की जा रही है कार्रवाई

पूर्णिया : जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार के दिशा-निर्देश एवं मार्गदर्शन में प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ एवं संवेदनशीलता बनाए रखने के लिए आमलोगों की समस्याओं के त्वरित निष्पादन के लिए संबंधित विभागीय पदाधिकारियों द्वारा कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी जिला पदाधिकारी को दो दिन पूर्णिया पूर्व प्रखंड के टेटगामा टोला में मवेशियों के भूखे रहने की सूचना मिली। जिसे गंभीरता से लेते हुए जिला पदाधिकारी द्वारा जिला पशुपालन पदाधिकारी पूर्णिया को टेटगामा टोला जाकर वस्तुस्थिति की जांच करने एवं पशुओं को आवश्यकतानुसार चारा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।

जिला पशुपालन पदाधिकारी पूर्णिया डॉ. चंद्रशेखर आजाद द्वारा डॉक्टर तथा कर्मियों की पूरी टीम के साथ टेटगामा टोला में पशुओं को लगातार पशुचारा एवं पेयजल उपलब्ध कराई गई। जिला पशुपालन पदाधिकारी पूर्णिया द्वारा टेटगामा टोला में पशुओं की देखभाल के लिए प्रतिनियुक्त मजदूरों एवं चिकित्सकों के द्वारा लगातार स्थल पर उपस्थित होकर पशुओं की जरूरतों को पूरा किया जा रहा है।
Maurya News18 Purnea.