होमखबरसावन की तीसरी सोमवारी की तैयारी को ले बैठक, पहाड़ी मंदिर में...

Latest Posts

सावन की तीसरी सोमवारी की तैयारी को ले बैठक, पहाड़ी मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

स्वर्णरेखा नदी के उद्गम स्थान रानीचुआ से 151 कांवरियों ने पैदल किया पहाड़ी बाबा पर जलाभिषेक

रांची : सावन की तीसरी सोमवारी की तैयारी एवं विधि व्यवस्था को ले एक आवश्यक बैठक पहाड़ी मंदिर कार्यालय में की गई। बैठक सावन की तीसरी सोमवारी में शिवभक्तों की भीड़ के अनुमान को देखते हुए उसकी सुरक्षा व्यवस्था के तहत निर्णय लिया गया कि मंदिर के सभी गेटों में महिला एवं पुरूष पुलिस बल तैनात रहेंगे। जिसकी निगरानी दंडाधिकारी करेंगे। साथ ही मंदिर की सीढ़ियों में स्वयंसेवकों की व्यवस्था रहेगी जो सभी भक्तों को सुलभ सेवा प्रदान करेंगे। मंदिर के मुख्य गेट पर भक्तों के लिए निशुल्क जल, दूध फूल एवं बेलपत्र की व्यवस्था लोकल समितियों के द्वारा की गई है।

पहाड़ी मंदिर में मुख्य पूजा अर्चना 3 बजे से होगी एवं सभी भक्तों के लिए मंदिर द्वार 4 बजे खोल दिया जाएगा। रविवार को पूरा मंदिर परिसर भोलेनाथ के जय घोष से गूंजता रहा। बड़ी संख्या में लोग पहाड़ी बाबा पर जलाभिषेक किए। पीयूष पाठक के नेतृत्व में कावंड़ यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें 151 कांवरियों ने स्वर्णरेखा नदी के उद्गम स्थान रानीचुआ से जल लेकर पैदल पहाड़ी बाबा पर जलाभिषेक किए। बैठक में पूर्व आयुक्त जटा शंकर चौधरी, रांची पहाड़ी मंदिर विकास समिति के सचिव राकेश सिन्हा, राजेश साहू, प्रवक्ता बादल सिंह, अरुण वर्मा, अजय सिंह, दीपक नंदा, राजकुमार तलेजा, मंदिर प्रबंधन समिति के प्रवक्ता बादल सिंह उपस्थित रहे।
Maurya News18 Ranchi.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss