– प्राचार्य ने बताया विद्यालय नियमित रूप से स्वास्थ्य सजगता संबंधी कार्यक्रम आयोजित करता रहता है
रांची : डीएवी पब्लिक स्कूल बरियातू (DAV Public School Bariyatu) में स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें मेडिका अस्पताल के डा. रोहित कुमार के नेतृत्व में विद्यार्थियों को सीपीआर यानी कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन के बारे में जानकारी दी गई। सीपीआर एक तरह की प्राथमिक चिकित्सा है जिसे आपातकालीन स्थिति में तब दी जाती है जब किसी व्यक्ति की दिल की धड़कन अचानक बंद हो जाती है। इस विधि में बचावकर्ता जितनी जल्दी सीने में खास तौर से कम्प्रेशन शुरू करता है उतनी ही अधिक संभावना रोगी को जीवित रखने के लिए आवश्यक आक्सीजन मस्तिष्क और शरीर के अन्य महत्वपूर्ण अवयवों को मिल पाएगी। इससे किसी की जान बचाई जा सकती है।
प्राचार्य डा. तापस घोष ने इस जानकारी के लिए डा. रोहित कुमार और उनकी टीम को धन्यवाद दिया। प्राचार्य ने बताया कि विद्यालय नियमित रूप से स्वास्थ्य सजगता संबंधी कार्यक्रम आयोजित करता रहता है।
Maurya News18 Ranchi.