होमखबरस्वस्थ एवं सुखी जीवन के लिए नशे से बनाएं दूरी : डा....

Latest Posts

स्वस्थ एवं सुखी जीवन के लिए नशे से बनाएं दूरी : डा. मनीष

– रामलखन सिंह यादव कालेज कोकर में शपथ सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

रांची : एनएसएस एवं एनसीसी (NSS & NCC) के संयुक्त प्रयास से नशा मुक्त भारत अभियान के तहत शपथ सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन रामलखन सिंह यादव कालेज कोकर में किया गया। इस अवसर पर एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डा. मनीष चंद्र टुडू ने कहा कि नशा मनुष्य जीवन के लिए सबसे हानिकारक कारणों में से एक है। स्वस्थ एवं सुखी जीवन के लिए इससे दूरी बनाए रखना ही समझदारी है। इस अवसर पर विशेषकर युवाओं को नशा से दूर रहने का आह्वान किया गया। अपने गांव समाज में लोगों को इसके प्रति जागरूक करने के लिए भी प्रेरित किया गया। साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने नशा से दूर रहने तथा लोगों को जागरूक करने संबंधी शपथ भी ली। इस अवसर पर कालेज के बर्सर डा. विजय कुमार, डा. पीपी आशुतोष, परीक्षा नियंत्रक डा. शशि शेखर, डा. मनीष चंद्र टुडू, डा. कुमारी रीता, एएनओ डा. भावना कुमारी, प्रधान सहायक सुनील कुमार, डा. स्मिता किरण टोप्पो, नीतू कुमारी, डा. नैंसी तिर्की, कामिल धान, भुवनेश्वर महतो, डा. रामकुमार, संदीप कुमार तथा अन्य शिक्षक, शिक्षाकेत्तर कर्मचारी तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss