यूथ हॉस्टल की ओर से राष्ट्रीय युवा दिवस का किया गया आयोजन

कटिहार : यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया की कटिहार जिला इकाई की ओर से स्वामी विवेकानंद की जयंती पर शहर के आदित्य पब्लिक स्कूल के सभागार में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान युवाओं को स्वामी विवेकानंद से प्रेरणा लेने की आवश्यकता पर बल दिया गया। मौके पर शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को उनके कार्यों के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। शहर के बरमसिया जगन्नाथ मंदिर के सचिव अरविंद कुमार यादव ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेते हुए स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को आत्मसात करने की अपील की। इस अवसर पर प्रतिभा पब्लिक स्कूल के निदेशक निखिल कुमार झा ने कहा यूथ हॉस्टल का यह कार्यक्रम युवाओं को प्रेरित करेगा और समाज के वरिष्ठ नागरिकों को भी दिल से युवा होने की जरुरत है। कार्यक्रम की शुरुआत करते एसोसिएशन की कटिहार जिला इकाई के सचिव सुभाष झा ने यूथ हॉस्टल के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए विषय प्रवेश कराया। संत करेंस स्कूल के प्रबंध निदेशक एके गुप्ता ने स्वामी विवेकानंद के विचारों को युवाओं तक पहुंचाने के लिए सभी स्कूलों में इस तरह का कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही। शिक्षक अरुण कुमार चौबे ने कहा स्वामी जी की जयंती के माध्यम से युवाओं में प्रेरणा का संचार होगा। मौके पर उत्तर ग्रामीण बिहार बैंक के शाखा प्रबंधक संजीव कुमार, संतोष कुमार, भरत कुमार आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
इन्हें किया गया सम्मानित : हॉस्टल के राष्ट्रीय परिषद के सदस्य राज कुमार राय के अलावा शिक्षक-शिक्षिकाओं में आदित्य पब्लिक स्कूल की प्राचार्य खुशबू झा, स्नेह श्रीवास्तव, बबिता सिन्हा, राहुल सिंह, अपराजिता घोष, संजय कुमार, राजीव कांति, रूमा कुमारी, नेहा कुमारी, त्रिशिला विश्वास को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
Maurya News18 Katihar.