होमखबरBIT Mesra का 71वां स्थापना दिवस समारोह 15 जुलाई को

Latest Posts

BIT Mesra का 71वां स्थापना दिवस समारोह 15 जुलाई को

  • बीआइटी मेसरा के पदाधिकारियों ने प्रेसवार्ता के दौरान अपनी 70 वर्षों की उत्कृष्ट यात्रा पर डाली रोशनी
  • 71वें स्थापना दिवस और प्लेटिनम जुबली वर्ष के समापन समारोह की शुरु हुई तैयारी

रांची : अग्रणी शिक्षा संस्थानों में से एक बीआइटी मेसरा (BIT Mesra) ने 71वें स्थापना दिवस और अपने प्लेटिनम जुबली वर्ष के समापन समारोह की तैयारी तेज कर दी है। इसकी जानकारी बीआइटी लालपुर शाखा में एक प्रेसवार्ता के दौरान संस्थान के पदाधिकारियों ने दी। प्रेसवार्ता में डीन आफ एल्युमनाई एवं इंटरनेशनल रिलेशंस, बीआइटी मेसरा डा. श्रद्धा शिवानी, एसोसिएट डीन आफ एल्युमनाई और इंटरनेशनल रिलेशंस, बीआइटी मेसरा विशाल एच. शाह और हेड आफ मीडिया सेल, बीआइटी मेसरा मृणाल पाठक ने आगामी गतिविधियों एवं समारोह के बारे जानकारी दी। वक्ताओं ने कहा कि संस्थान 15 जुलाई को अपने 71वें स्थापना दिवस का आयोजन करने जा रहा है। एल्युमनाई के लिए सांस्कृतिक संध्या का आयोजन 14 जुलाई को होगा, जहां संस्थान के एल्युमनाई की ओर से सितार वादन, गजल प्रस्तुति एवं कथक नृत्य प्रस्तुति कार्यक्रम का आकर्षण केंद्र होंगे। इस अवसर पर डा. गणेश नटराजन, (एग्जीक्यूटिव चेयरमैन एवं सह-संस्थापक, 5एफ वर्ल्ड, जीटीटी डेटा साल्युशंस लिमिटेड, लाइटहाउस कम्युनिटीज फाउंडेशन, चेयरमैन, हनीवैल आटोमेशन इंडिया, स्वतंत्र बोर्ड सदस्य, हिंदुजा ग्लोबल साल्युशंस, एसबीआइ पेमेंट्स, एसबीआइ डीएफएचआई, 1 क्राउड और फाउंडेशन टू एजुकेशन गर्ल्स ग्लोबली, ग्लोबल पार्टनर, कार्नरस्टोन वेंचर्स एवं अराइज वेंचर्स तथा 5 एफवर्ल्ड एवं इंडियन एंजल नेटवर्क के माध्यम से सक्रिय निवेशक और डिस्टिंग्वश्ड एल्युम्नस पुरस्कार विजेता, बीआइटी मेसरा, आइआइएम मुंबई, आइआइटी बाम्बे) मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। इसके अलावा प्रो. अजीत कुमार चतुर्वेदी, डिपार्टमेंट आफ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, आइआइटी कानपुर, पूर्व निदेशक, आइआइटी रूड़की, आइआइटी मंडी और आइआइएएस शिमला माननीय अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। मृणाल पाठक ने कहा कि 15 जुलाई को कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्जवलन समारोह और बीआइटी प्रार्थना के साथ होगी। अध्यापकों एवं एल्युमनाई को सम्मानित करने के लिए विशेष पुरस्कार समारोह का आयोजन भी किया जाएगा। इसके अलावा बी-आर्क के छात्रों के लिए विशेष पुरस्कार समारोह भी होगा। 70 वर्ष पूरे करना संस्थान के लिए बड़ी उपलब्धि है, इसी उपलक्ष्य में वर्ष भर बीआइटी मेसरा ने कई कार्यक्रम आयोजित किए, जो संस्थान के अग्रगामी दृष्टिकोण और वाइब्रेंट कम्युनिटी पर रोशनी डालते हैं।

इन श्रेणियों में दिए जाएंगे डिस्टिंग्विश्ड एल्युमनाई अवार्ड :

  • कान्ट्रीब्यूशन्स टू इंजीनियरिंग, टेक्नोलाजी एंड एंटरेप्रेन्योरशिप
  • लीडरशिप इन कार्पोरेट वर्ल्ड, इंडस्ट्री एकेडमिया एंड रिसर्च इंस्टीट्यूशंस
  • एक्सीलेंस इन टीचिंग एंड रिसर्च इन इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलाजी
  • सर्विस टू सोसाइटी इन इंडिया एंड अब्राड, इन्क्लुडिंग सपोर्ट टू अल्मा मेटर
  • लीडरशिप इन कार्पोरेट वर्ल्ड, इंडस्ट्री एकेडमिया एंड रिसर्च इंस्टीट्यूशंस (यंग एल्युम्नस अवार्ड)।
    Maurya News18 Ranchi.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss