हत्या की योजना बनाते चार नाबालिग हथियार के साथ गिरफ्तार
पूर्णिया : जिले में अपराध (Crime) की दुनिया का नया ट्रेंड शुरू हो चुका है। अपनी समस्या को सुलझाने के लिए लोग जिले के कम उम्र के नाबालिग अपराधियों की मदद ले रहे हैं। नाबालिगों के हाथों में हथियार देकर अपराध की दुनिया मे धकेल रहे हैं। 6 अक्टूबर को टीकापट्टी थाना अंतर्गत गश्ती के क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर तीनटंगा गांव से चपहटी निवासी तीन तथा मैनी बसगढ़ा निवासी एक विधि विरुद्ध बालकों को अवैध हथियार के साथ हिरासत में लिया गया है। इन बच्चों के पास से दो देशी कट्टा एवं पांच जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। पूछताछ के क्रम में यह खुलासा हुआ है कि टीकापट्टी थाना अंतर्गत तीनटंगा निवासी अमित कुमार मंडल पिता पुनियानंद मंडल के द्वारा 10 हजार का ठेका देकर उक्त विधि विरुद्ध बालकों के द्वारा अपने भतीजे को मरवाना चाहता था। बरामद अवैध हथियार भी उनके द्वारा ही उपलब्ध कराया गया था। इस प्रकार पुलिस की तत्परता से एक बड़ी घटना को अंजाम देने से रोका गया है।