होमखबरCUJ : कैंपस प्लेसमेंट में दो छात्रों का अमूल में 6 लाख...

Latest Posts

CUJ : कैंपस प्लेसमेंट में दो छात्रों का अमूल में 6 लाख सालाना पर हुआ चयन

  • सीयूजे के कुलपति प्रो. क्षिति भूषण दास ने दी छात्रों को बधाई

रांची : सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड (Central University Of Jharkhand) एमबीए (2023-25) के दो छात्रों राज रंजन और अल्ताफ राजा को 6.00 लाख रुपये प्रति वर्ष की सीटीसी पर अमूल (GCMMF) में टेरिटरी सेल्स प्रभारी के पद के लिए साक्षात्कार के लिए चुने गए। 12 छात्रों में से अंतिम रूप से चुना गया है। साक्षात्कार 28 दिसंबर 2024 को आयोजित किया गया था।

साक्षात्कार रेबती रमण जोनल प्रभारी (पटना जोन), विश्वजीत कुमार शाखा प्रबंधक (रांची शाखा) एवं अविनाश शर्मा अमूल (GCMMF) में प्रभारी अधिकारी (रांची शाखा) के द्वारा आयोजित किया गया था।

सीयूजे के कुलपति प्रो. क्षिति भूषण दास ने छात्रों को बधाई दी। उन्होंने सीयूजे में एमबीए छात्रों की प्लेसमेंट पहल के लिए बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन विभाग के प्रयासों की भी सराहना की। इसकी सूचना प्लेसमेंट अफसर डा. नितेश भाटिया ने दी।

Maurya News18 Ranchi.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss