कार्यशाला में कोरियाई कंपनी सैमसंग के 13 इंजीनियर कोरिया से प्रतिभागी के रूप में शामिल हुए हैं
रांची : सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड में 6 अगस्त से पांच दिवसीय अंतरर्राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन प्रारंभ हुआ। इस अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला में कोरियाई कंपनी सैमसंग के 13 इंजीनियर कोरिया से प्रतिभागी के रूप में शामिल हुए हैं। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य उन्हें हिंदी सीखना है जिससे वे भारत तथा झारखंड की संस्कृतियों को जान और समझ सके। कार्यशाला की शुरुआत में विदेशी मेहमानों का आदिवासी परंपरा के अनुरूप स्वागत किया गया। इसके बाद दीप प्रज्जवलन कर कार्यशाला की विधिवत शुरुआत की गई। कार्यक्रम में अपने उद्बोधन में सीयूजे के कुलपति प्रो. केबी दास ने हर्ष जताते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से विदेशों में हिंदी तथा भारतीय संस्कृति का सकारात्मक विस्तार होगा। साथ ही साथ हमारे विद्यार्थियों के लिए रोजगार के नए अवसर भी आएंगे। भारतीय संस्कृति को जानने के लिए प्रतिभागियों द्वारा झारखंड के विभिन्न स्थानों पर भ्रमण भी किया जाएगा। इस दौरान टेंडम कक्षाओं का आयोजन भी किया जाएगा। जिसके माध्यम से भारतीय छात्र कोरियाई संस्कृति तथा कोरियाई छात्र भारतीय संस्कृति से परिचित हो सकेंगे।
Maurya News18 Ranchi.