- कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षकों, शोधार्थियों, विज्ञानियों, एनजीओ कर्मियों तथा उद्योग जगत के पेशेवरों को सस्टेनेबिलिटी इंजीनियरिंग की अंतःविषय जानकारी और व्यवहारिक अनुभव प्रदान करना है
रांची : सेंट्रल यूनिवर्सिटी आफ झारखंड (CUJ) के सिविल इंजीनियरिंग विभाग (Dept. Of Civil engineering) द्वारा 14 से 19 जुलाई तक छह दिवसीय सस्टेनेबिलिटी इंजीनियरिंग : अवधारणाएं और दृष्टिकोण विषयक फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम एफडीपी का आयोजन किया जाएगा। यह एफडीपी एआइसीटीई-अटल अकादमी के सहयोग से आयोजित की जा रही है। कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षकों, शोधार्थियों, विज्ञानियों, एनजीओ कर्मियों तथा उद्योग जगत के पेशेवरों को सस्टेनेबिलिटी इंजीनियरिंग की अंतःविषय जानकारी और व्यवहारिक अनुभव प्रदान करना है। कार्यक्रम के दौरान सस्टेनेबल एनर्जी टेक्नोलाजीज, ग्रीन बिल्डिंग्स, सस्टेनेबल एग्रीकल्चर और ट्रांसपोर्टेशन, नदी घाटियों में जल संसाधन प्रबंधन, साइबर सुरक्षा की बढ़ती भूमिका समेत अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर देश के प्रमुख शिक्षण संस्थानों और उद्योगों के विशेषज्ञ व्याख्यान देंगे। इस प्रशिक्षण में हैंड्स आन ट्रेनिंग, एमसीक्यू क्विज तथा रिफ्लेक्शन जर्नल जैसी गतिविधियां भी शामिल होंगी। 80 प्रतिशत उपस्थिति और पूर्ण भागीदारी पर एआइसीटीई-अटल अकादमी द्वारा प्रमाणपत्र भी प्रदान किया जाएगा। प्रो. अजय सिंह और डा. शिखा चौरसिया क्रमशः कार्यक्रम के समन्वयक और सह-समन्वयक हैं। सीयूजे के कुलपति प्रो. क्षिति भूषण दास ने इस उपलब्धि के लिए विभाग को बधाई दी है और उन्हें सार्थक योगदान के लिए काम करने के लिए प्रोत्साहित किया है। सीमित सीटों वाले इस कार्यक्रम के लिए आनलाइन पंजीकरण पर किया जा सकता है।
Maurya News18 Ranchi.

