- डीएवी नंदराज पब्लिक स्कूल बरियातू में हिंदी पखवाड़ा का हुआ समापन

रांची : डीएवी नंदराज पब्लिक स्कूल बरियातू (DAV nandraj Public School) में हिंदी दिवस के अवसर पर आयोजित हिंदी पखवाड़ा का समापन हो गया। हिंदी पखवाड़े के अंतिम दिन विशेष अतिथि विद्यालय के ही प्रधान प्रेम प्रकाश आर्य और प्राचार्य डा. रविप्रकाश तिवारी उपस्थित रहे। बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इस अवसर पर विद्यालय की संगीत शिक्षिका प्रीति अधिकारी और सहयोगियों ने संगीत प्रस्तुत किया। इस अवसर पर विद्यालय में बच्चों के बीच अनेक प्रतियोगिताओं को आयोजित किया गया। सभी बच्चों को विशेष अतिथि प्रेम प्रकाश आर्य और प्राचार्य ने पुरस्कार सह प्रमाणपत्र दिया। इस अवसर पर प्राचार्य ने कहा हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने के लिए प्रयत्न करने का श्रेय महर्षि दयानंद सरस्वती को जाता है। गुजराती होकर भी महर्षि दयानंद सरस्वती ने सत्यार्थ प्रकाश हिंदी में लिख डाला और भारत को यह जोड़ने की भाषा है ऐसा घोषित किया। हमें हिंदी भाषा को व्यवहार में लाना चाहिए तभी हम एक सूत्र में बंधे रहेंगे। प्रतियोगिता में विजयी छात्र छात्राओं में पद्य वाचन प्रतियोगिता में प्री नर्सरी की शांति टोप्पो प्रथम, नर्सरी की अनाया श्रेष्ठ प्रथम, प्रेप का अक्षज प्रताप सिंह प्रथम, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में श्रद्धानंद हाउस की रिया सिंह, श्रेया अग्रवाल, अंश कुमार, अविराज सिंह विजयी, नाटक प्रतियोगिता में अरविंद हाउस की आराध्या प्रसाद, सुमन कुमार ठाकुर, मृत्युंजय कुंडू, नायाब फजल, सिओना राजवंश, खुशी कुमारी प्रथम, स्वरचित कविता वाचन प्रतियोगिता में दीपांशु यादव प्रथम, रितिक राज द्वितीय, आकृति तृतीय, सुलेख प्रतियोगिता में आरित सिन्हा और अनन्या रानी महतो प्रथम, मो. अर्श आलम और अक्षिता सिंह द्वितीय रहे। विद्यालय के शिक्षकों में अशोक पाठक, रीना सहाय, निहारिका मिश्रा, मोनिका पाठक, अनिकेत मिश्रा, दीपा जायसवाल, अंजली पेरीवाल, नीतू पांडेय का योगदान रहा।
Maurya News18 Ranchi.