एक दूसरे से मिलने का अवसर प्राप्त होता है : ममता
रामगढ़ : मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम जी के जैसे ही हर बेटा को अपने बाप का आज्ञाकारी होना चाहिए। रामगढ़ जिला के गोला प्रखंड के महादेव मंडा प्रांगण में कई दिनों से चल रहे रामलीला (नाटकीय कथा एवं झांकी) कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र की पूर्व विधायक ममता देवी शामिल हुई। सबसे पहले मुख्य अतिथि ममता देवी ने पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जी को माला पहनकर एवं आरती कर आशीर्वाद प्राप्त की। साथ ही क्षेत्र के सुख शांति एवं समृद्धि की कामना की। रामलीला कार्यक्रम में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम माता सीता सीता और लक्ष्मण के बारे में नाटकीय कथा एवं झांकी के माध्यम से बताया गया।
पूर्व विधायक ने उपस्थित भक्त जनों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी लोग मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के जैसे अपने पिता के प्रति आज्ञाकारी पुत्र माता सीता जैसी अपने पति भगवान श्री राम के प्रति प्रेम लक्ष्मण जैसे अपने भाई और माता समान भाभी के प्रति प्रेम और आज्ञाकारी बनने का प्रयत्न करें। साथ ही पूर्व विधायक ममता देवी ने कहा कि इस तरह के धार्मिक कार्यक्रम होने से क्षेत्र में सुख शांति एवं भक्ति का माहौल होता है। साथ ही एक दूसरे को आपस में मिलने जुलने का भी अवसर प्राप्त होता है।
कार्यक्रम में आए आचार्य एवं नाटक कार्यक्रम कर रहे कलाकारों के प्रति आभार व्यक्त किया। मौके पर समाजसेवी सुनील कुशवाहा, पंचायत समिति सदस्य विकास कुशवाहा, मुकेश कुशवाहा, सूरज प्रसाद, बीस सूत्रीय सदस्य गौरीशंकर महतो, महेंद्र रंजन, बिनोद प्रसाद, जगत कुशवाहा, सन्नी दांगी, चितरंजन महतो, प्रकाश गोस्वामी, यशोदा देवी, गंगोत्री देवी सहित कई गणमान्य एवं सैकड़ो भक्त जन उपस्थित थे।