होमखबरप्राचार्या ने समग्र एवं मूल्य-आधारित शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता के उद्देश्य को...

Latest Posts

प्राचार्या ने समग्र एवं मूल्य-आधारित शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता के उद्देश्य को किया साझा

  • डीपीएस रांची की प्राचार्या एवं विद्यार्थियों ने मुख्यमंत्री आवास पर कल्पना सोरेन से की मुलाकात

रांची : दिल्ली पब्लिक स्कूल रांची (DPS Ranchi) की प्राचार्या डा. जया चौहान एवं प्राइमरी विंग के दो विद्यार्थियों प्रकृति और विग्नेश के साथ मुख्यमंत्री आवास जाकर कल्पना सोरेन से शिष्टाचार भेंट की। यह भेंट एक आत्मीय और सार्थक संवाद के रूप में हुई, जिसका उद्देश्य विद्यालय की शैक्षणिक उत्कृष्टता, मूल्य-आधारित शिक्षा तथा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के प्रति दृढ़ प्रतिबद्धता था। संवाद के दौरान कल्पना सोरेन ने विद्यालय की दूरदर्शिता, नवाचारी शिक्षण पद्धतियों तथा बाल-केंद्रित शैक्षिक परिवेश को गहराई से समझने में विशेष रुचि दिखाई, जो विद्यार्थियों को आत्मविश्वासी, संवेदनशील और सामाजिक रूप से जिम्मेदार नागरिक के रूप में विकसित करता है। यह संवाद शिक्षा को एक परिवर्तनकारी शक्ति के रूप में देखने की साझा सोच को प्रतिबिंबित करता रहा जो बुद्धि, चरित्र और चेतना तीनों का समान रूप से निर्माण करती है।

डा. जया चौहान ने वास्तविक शिक्षा की अपनी परिकल्पना को रेखांकित किया, जो पाठ्यपुस्तकों की सीमाओं से परे जाती है। उन्होंने सशक्त संप्रेषण कौशल, सृजनात्मक एवं आलोचनात्मक चिंतन तथा नवाचारी शिक्षण विधियों के विवेकपूर्ण उपयोग के महत्व पर बल दिया, जिससे विद्यार्थियों के व्यक्तित्व को समृद्ध किया जा सके। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को सुदृढ़ शैक्षणिक आधार के साथ-साथ आवश्यक जीवन कौशलों से भी सुसज्जित करना आवश्यक है ताकि वे निरंतर बदलती दुनिया से सार्थक रूप से जुड़ सकें। इस भेंट का एक विशेष आकर्षण कल्पना सोरेन और नन्हे विद्यार्थियों के बीच हुआ सजीव और मनमोहक संवाद रहा। प्रकृति और विग्नेश ने संतुलन, जिज्ञासा और सहज आकर्षण के साथ डीपीएस रांची की भावना को प्रदर्शित किया। उनकी आत्मविश्वासपूर्ण अभिव्यक्ति और विचारपूर्ण उत्तरों ने प्रारंभिक वर्षों से ही आत्मविश्वास निर्माण, अनुभवात्मक शिक्षण और संप्रेषण कौशल पर विद्यालय के सतत ध्यान को स्पष्ट रूप से प्रदर्शित किया। पूरा संवाद सौहार्द, सकारात्मकता और आपसी सम्मान से परिपूर्ण रहा, जिसने मूल्य-आधारित गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए साझा आकांक्षाओं की एक स्थायी छाप छोड़ी।

डा. जया चौहान ने कहा सच्ची शिक्षा पाठ्यपुस्तकों से आगे बढ़कर चरित्र निर्माण, जिज्ञासा के पोषण, सृजनात्मक सोच के विकास और बच्चों को ऐसे संप्रेषण कौशल प्रदान करने से जुड़ी है, जिससे वे अपने आसपास की दुनिया से उद्देश्यपूर्ण ढंग से जुड़ सकें। इस प्रकार की समृद्ध अंतःक्रियाएं हमारे विद्यार्थियों को ऊंचे सपने देखने की प्रेरणा देती हैं, साथ ही उन्हें मूल्यों से दृढ़ता से जोड़े रखती हैं। उन्होंने कहा डीपीएस रांची में हम निरंतर ऐसी नवाचारी शिक्षण पद्धतियों को अपनाने का प्रयास करते हैं, जो प्रत्येक बच्चे के बौद्धिक, भावनात्मक और सामाजिक विकास को बढ़ावा दें ताकि वे केवल परीक्षाओं के लिए नहीं, बल्कि जीवन के लिए भी पूर्ण रूप से तैयार हो सकें। यह समृद्ध भेंट डीपीएस रांची के उस संकल्प की पुनः पुष्टि करती है, जिसके तहत विद्यालय सर्वांगीण व्यक्तित्व के निर्माण और शिक्षा एवं समाज के बीच सार्थक सेतु स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध है ताकि युवा शिक्षार्थी ज्ञान, सृजनात्मकता, विनम्रता और उद्देश्यबोध के साथ आत्मविश्वासपूर्वक भविष्य की ओर अग्रसर हो सकें।
Maurya News18 Ranchi.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss