आईएचंएम रांची को देश में श्रेष्ठ इमर्जिंग कॉलेज, पूर्वोत्तर भारत में प्रथम स्थान एवं सरकारी आईएचएम में 12वां रैंक मिला
रांची : होटल प्रबंधन संस्थान (IHM Ranchi) रांची को इंडिया टुडे के रैंकिंग में पूरे देश में बेस्ट इमर्जिंग होटल मैनेजमेंट कॉलेज की श्रेणी में प्रथम रैंक मिला है। इंडिया टुडे के वार्षिक रैंकिंग सर्वे 2024 जो की पुरे भारवर्ष में एक विश्वसनीय रैंकिंग प्रणाली है, के अनुसार ये ख्याति प्राप्त हुई है। केवल पांच वर्षों में आईएचएम रांची इमर्जिंग कॉलेज में अव्वल, पूर्वोत्तर राज्य का श्रेष्ठ कॉलेज देश में 18वां रैंक एवं सरकारी होटल प्रबंधन कॉलेज में 12वां रैंक प्राप्त किया है। इंडिया टुडे के वार्षिक रैंकिंग सर्वे के अनुसार आईएचएम रांची ने एकेडमिक एक्सीलेंस एवं प्लेसमेंट केटेगरी में उम्दा प्रदर्शन किया है।
संस्थान के प्राचार्य डॉ. भूपेश कुमार एवं विभागाध्यक्ष अलोक अस्वाल ने बताया की आईएचएम रांची एक अनोखे तरीके से काम कर रहा है और परंपरा के साथ आधुनिकता में विश्वास के साथ नए युग के विचारों और नवाचारों का नेतृत्व कर रहा है। साथ हीं विभिन्न मंचो पर हर दिन एक नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए एक नया मुकाम हासिल कर रहा रहा एवं रैंकिंग की पायदान चढ़ाता जा रहा है।
प्राचार्य ने बताया कि यह उपलब्धि पर्यटन विभाग, शासी निकाय, शिक्षक शिक्षिकेतर कर्मचारियों के प्रयास एवं विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत, समर्पण एवं निष्ठा से संभव हो पाया है।