- सेंटर हेड ने बताया फिटजी द्वारा राष्ट्रीय नामांकन सह स्कालरशिप टेस्ट कक्षा पांचवीं से 11वीं के छात्रों के लिए ली जाएगी
- यह परीक्षा 28 दिसंबर को आयोजित होगी
रांची : गणित ओलंपियाड में फिटजी के छात्रों ने सफलता प्राप्त की है। फिटजी रांची (FIT JEE Ranchi) की ऋद्धि बर्नवाल और अतुल्य श्रेष्ठ ने आइएनएमओ के लिए क्वालिफाई किया है। सेंटर हेड प्रवीण कुमार ने बताया कि हमारे दोनों मेधावी विद्यार्थियों ने इंडियन ओलंपियाड क्वालिफायर इन मैथेमेटिक्स में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए आइएनएमओ यानी इंडियन नेशनल मैथेमेटिकल ओलंपियाड (INMO) के लिए क्वालिफाई किया है। 10QM की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, यह उपलब्धि दोनों विद्यार्थियों की असाधारण गणितीय क्षमता, गहन वैचारिक समझ और निरंतर परिश्रम का प्रत्यक्ष प्रमाण है। आइएनएमओ के लिए चयनित होना देशभर के शीर्ष गणित प्रतिभाओं में स्थान पाने जैसा है, जो अपने-आप में प्रतिष्ठित उपलब्धि मानी जाती है। बताया कि आइएनएमओ देश की प्रतिष्ठित राष्ट्रीय गणित ओलंपियाड प्रणाली का तीसरा चरण है। यह परीक्षा होमी भाभा सेंटर फार साइंस एजुकेशन, टाटा इंस्टीट्यूट आफ फंडामेंटल रिसर्च मुंबई द्वारा आयोजित की जाती है। सेंटर हेड ने बताया कि फिटजी द्वारा राष्ट्रीय नामांकन सह स्कालरशिप टेस्ट कक्षा पांचवीं से 11वीं के छात्रों के लिए ली जाएगी। यह परीक्षा 28 दिसंबर को आयोजित होगी।
Maurya News18 Ranchi.

