भविष्य की रणनीति और संगठन सशक्तिकरण पर जन सुराज की अहम बैठक
खगड़िया : 5 जनवरी 2026, सोमवार।
प्रेस रिलीज़:

खगड़िया: विधानसभा चुनाव में जन सुराज को मिली पराजय के बाद संगठन को और अधिक मजबूत बनाने तथा आगामी राजनीतिक रणनीति तय करने के उद्देश्य से खगड़िया स्थित पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
बैठक में प्रदेश से नियुक्त जिला पर्यवेक्षक किशोर कुमार, रामप्रवेश यादव,कार्यकारी जिला अध्यक्ष विनय कुमार वरुण सहित संगठन के कई वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

बैठक में संगठन के पुनर्गठन, जमीनी स्तर पर मजबूती तथा भविष्य की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर पर जिला पर्यवेक्षक किशोर कुमार ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमें धैर्य बनाए रखना है और चुनावी हार से हताश नहीं होना है। जन सुराज एक विचार है, और इस विचार को जनता के बीच निरंतर संवाद के माध्यम से और मजबूत करना हम सभी की जिम्मेदारी है।

किशोर कुमार ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे संगठित होकर जनता के बीच सक्रिय रहें और जन सुराज की नीतियों एवं उद्देश्यों को मजबूती से आगे बढ़ाएं।नई सरकार बनने बाद सरकार के कार्यपद्धति में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है नई बोतल में पुरानी शराब जैसा हीं है।न स्कूल में पढ़ाई न अस्पताल में दवाई न खेत में सिंचाई है।

बैठक में उपस्थित प्रमुख कार्यकर्ताओं में विनय कुमार वरुण (जिला अध्यक्ष), रामबलक सिंह, रजनीश कुमार, बबलू कुमार, मुकेश कुमार, अरुण सिंह, संजीव झा, पंकज कुमार, डॉ. नितेश, काजल कुमारी, शीला पटेल, पिंटू कुमार, गजेन्द्र कुमार, गुड्डू कुमार एवं अंजनी कुमार शामिल रहे।
बैठक सकारात्मक एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई, जिसमें सभी कार्यकर्ताओं ने संगठन को नई मजबूती देने का संकल्प लिया।
खगड़िया से मौर्य न्यूज़18 डेस्क रिपोर्ट।

