होमखबरJharkhand Yuva Sadan 4.0 में राज्य के 81 प्रखंडों से आए 81...

Latest Posts

Jharkhand Yuva Sadan 4.0 में राज्य के 81 प्रखंडों से आए 81 युवा हुए शामिल

– तीन दिवसीय कार्यक्रम के पार्लियामेंट्री सेशन में मानव तस्करी विधेयक बिल पर संसदीय सत्र 28 और 29 सितंबर को होगा आयोजित

रांची : झारखंड सरकार के (इंडस्ट्री) सचिव आईएआस जितेंद्र कुमार सिंह और झारखंड सरकार के (लेबर) सचिव आईएएस मुकेश कुमार ने संयुक्त रूप से झारखंड युवा सदन 4.0 (Jharkhand Yuva Sadan 4.0) का उद्घाटन किया। तीन दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन अतिथि के रूप मे चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष किशोर मंत्री, सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता ऋषिनद्र विक्रम सिंह, आईपीआस संजय रंजन और इंडियन स्टार्ट उप एसोसिएशन के अध्यक्ष राठिन भाद्रा सम्मिलित हुए।

राज्य के 81 प्रखंडों से 81 युवा इस कार्य क्रम में शामिल हुए। तीन दिवसीय कार्यक्रम के पार्लियामेंट्री सेशन में मानव तस्करी विधेयक बिल पर संसदीय सत्र 28 और 29 सितंबर को आयोजित है। मुख्य अतिथि मुकेश कुमार सभा को संबोधित करते हुए कहा जब भी संविधान को पढ़े तो उसके एसेंस को जाने। भारत मिश्रित सभ्यता से भरा देश है, संविधान के पहले एसेंस समाज में अलगाव के दायरे को पहचान कर हर किसी के वैल्यू को रिस्पेक्ट करना जरूरी है। इस पार्लियामेंट में हम सभी का जिरह करने का अधिकार है। जिरह करने की प्रक्रिया में किसी भी व्यक्ति का बिना सुने आलोचना सही नहीं, आप जिस भी किरदार में हो आपको ये यकीन होना चहिए की आपका विपक्ष कमजोर न हो। इसलिए सभी का पक्ष सुनना सीखे। भविष्य में आप सभी अलग अलग किरदारों में जहां भी रहे विपक्ष को सुनने के इस लोकतांत्रिक मूल्य को बचा कर रखे। समाज में सामाजिक वजूद बनाए रखने के लिए दंगा फसाद करने की आवश्यकता नहीं, बजाय इसके हर किसी को अपने वोटिंग राइट का इस्तेमाल कीजिए।

झारखंड सरकार के (इंडस्ट्री) सचिव आईएएस जितेंद्र कुमार सिंह ने कहा आज के युवा को इंस्टाग्राम का ट्रेंड और लेटेस्ट गेम्स के बारे में पूरी जानकारी है, लेकिन संवैधानिक मूल्यों की नहीं। सभी युवाओं को कांस्टीट्यूशन का प्रियंबल पढ़ना चाहिए, प्रियंबल में लिखे गए प्रत्येक शब्द का अर्थ बहुमूल्य है। कान्स्टिटूशन ऑफ इंडिया में सेक्यलरिज्म शब्द का संदर्भ इन्क्लूसिव सेक्यलरिज्म है। इन्क्लूसिव सेक्यलरिज्म का अर्थ है की भारत में सभी धर्म के मूल्यों की एक समान इज्जत है। ऐसे सभी युवाओं को सभी धर्म का इज्जत करना चाहिए।

ये रहे उपस्थित :
इस कार्यक्रम के आयोजन में युवा सदन के अध्यक्ष आकाश पांडेय, डायरेक्टर कृष्णानु आनंद के अलावा कोर कमेटी के सभी सदस्य दानिश अख्तर, मुबारक अंसारी, श्रीपर्ण चटर्जी, अभिषेक बनर्जी, तनवीर और कौशिक चौधरी उपस्थित रहे।
Maurya News18 Ranchi.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss