होमखबरखगड़िया बिहार ! जनसुराज के विभिन्न प्रकोष्ठ के पदाधिकारी हुए एकजुट, बैठक...

Latest Posts

खगड़िया बिहार ! जनसुराज के विभिन्न प्रकोष्ठ के पदाधिकारी हुए एकजुट, बैठक की

28 जुलाई को पटना में आहूत राज्य स्तरीय बैठक में खगड़िया से कई नेता लेंगे भाग

खगड़िया। जन सुराज खगड़िया के विभिन्न प्रकोष्ठ के अध्यक्ष महासचिव प्रवक्ता उपाध्यक्ष संरक्षक संयोजक सहित अन्य पदाधिकारियों की आवश्यक बैठक कोशी साइंस क्लासेस के सभागार में हुई ,जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष नरेश प्रसाद यादव एवं मंच संचालन जिला महासचिव किरण देव यादव ने की।
बैठक में शिक्षक नेता सह जन सुराज संस्थापक सदस्य मनीष कुमार सिंह, सभापति अरविंद सिंह, प्रवक्ता विनय वरुण, डॉक्टर नितिश कुमार , मोहम्मद आलमगीर, कुंदन सिंह, उदय कुमार, सत्येंद्र सिंह, जय कृष्ण कुमार, जनार्दन सिंह, मोहम्मद आलम, संजय ठाकुर, दीपक कुमार, चंदन कुमार, राजवर्धन कुमार, विनय रंजन प्रसाद, सरोज कुमार, राजेश राम, किसान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रविंद्र यादव, चंद्रप्रभा देवी, कार्तिक पटेल, सुधांशु कुमार, रणधीर कुमार, युवा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष नंदकेश कुमार मुन्ना प्रताप, सुरेश सिंह , विजय कुमार, महिला प्रकोष्ठ की खगड़िया अनुमंडल अध्यक्ष मनीषा देवी, जिला उपाध्यक्ष नरेश कुमार यादव, पंकज कुमार , गौरव कुमार आदि ने भाग लिया।


बैठक में विगत कार्यों की समीक्षा संपुष्टि करने , आंतरिक समस्या का समाधान करने, नए प्रकोष्ठ का गठन व पुराने प्रकोष्ठ को सक्रिय करने, प्रखंड अनुमंडल जिला स्तरीय कार्यालय खोलने, सदस्यता अभियान तेज करने एवं 28 जुलाई 2024 को पटना में आहूत राज्य स्तरीय बैठक में भाग लेने पर सर्वसमिति से निर्णय लिया गया।
अगली बैठक 24 जुलाई को कार्यकारिणी सदस्यों का बैठक करने का निर्णय लिया गया।
जन सुराज के नेताओं ने कहा कि सही लोग सही सोच सामूहिक प्रयास से सत्ता एवं व्यवस्था परिवर्तन करने हेतु सुप्रीमो प्रशांत किशोर जी के हाथों को मजबूत करने का संकल्प लिया गया।
बैठक में विभिन्न राजनीतिक पार्टी से इस्तीफा देकर जनसुराज की सदस्यता ग्रहण करने पर सभी सामाजिक राजनीतिक कार्यकर्ताओं का हार्दिक स्वागत किया गया।
नेताओं ने कहा कि सभी पार्टियों में खलबली मची हुई है, विभिन्न पार्टियों का कार्यकर्ता का जनसुराज से जुड़ना सत्ता एवं व्यवस्था परिवर्तन के दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।

मौर्य न्यूज़18 डेस्क, खगड़िया ।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss