होमखबरएटलस हायरिंग और डाटा एनालिस्ट के लिए वर्कशाप 17 जून को

Latest Posts

एटलस हायरिंग और डाटा एनालिस्ट के लिए वर्कशाप 17 जून को

  • मारवाड़ी कालेज प्लेसमेंट सेल और टीसीएस के द्वारा एक दिवसीय करियर काउंसलिंग वर्चुअल वर्कशाप का आयोजन

रांची : मारवाड़ी कालेज प्लेसमेंट सेल (Marwari College Placement Cell) और टीसीएस (TCS) के द्वारा एक दिवसीय करियर काउंसलिंग वर्चुअल वर्कशाप का आयोजन किया गया। यह आयोजन आगामी दिनों एटलस हायरिंग के लिए किया गया। जिसमें स्नातकोत्तर 2022-24 अर्थशास्त्र और गणित के विद्यार्थियों को डाटा एनालिस्ट का रोल मिलेगा और उनका सालाना पैकेज 5.3 से 8 लाख रूपये प्रतिवर्ष होगा। टेस्ट 17 जून को टीसीएस के आयन सेंसर में 90 मिनट का होगा। जिसमें स्टेटिस्टिक्स, मैथमेटिक्स, इकोनामिक्स और प्रोग्रामिंग (स्टेटिस्टिकल डाटा एनालिसिस) से सवाल होंगे। टेस्ट और इंटरव्यू स्कोर के आधार पर चयनित विद्यार्थियों को एटलस आफर का पोस्ट 5.3 एलपीए या एटलस प्लस का पोस्ट 8 एलपीए आफर किया जाएगा।

वेबिनार को सफल बनाने में गणित विभाग से डा. घनश्याम प्रसाद, अर्थशास्त्र विभाग से डा. बसंती रेणु हैम्ब्रम और एमबीए स्टूडेंट प्लेसमेंट को-आर्डिनेटर आदित्य टंडन का महत्वपूर्ण योगदान रहा। प्राचार्य डा. मनोज कुमार ने कालेज के सभी विद्यार्थियों को इस ड्राइव में अपना रजिस्ट्रेशन कराने को कहा और प्लेसमेंट सेल के निरंतर प्रयासों की सराहना की। इच्छुक विद्यार्थी अधिक जानकारी के लिए टीसीएस हेल्प डेस्क टीम से संपर्क कर सकते हैं।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss