होमखबरनिपुण भारत मिशन : जीपीएस उर्दू खिजुरटोली स्कूल का किया मूल्यांकन

Latest Posts

निपुण भारत मिशन : जीपीएस उर्दू खिजुरटोली स्कूल का किया मूल्यांकन

  • मेरा विद्यालय निपुण, मैं भी निपुण…के तहत क्लास 2 एवं क्लास 3 के बच्चे का मूल्यांकन जीपीएस उर्दू खिजुरटोली में जिला मुख्यालय द्वारा प्रतिनियुक्त मास्टर ट्रेनर सुप्रिया झा के द्वारा किया गया

रांची : जीपीएस उर्दू खिजुरटोली रांची (GPS Urdu Khijurtoli Ranchi) में छात्रों के साथ स्कूल कार्यालय कक्ष का बारी बारी से मूल्यांकन किया गया। निपुण भारत मिशन (Nipun Bharat Mission) के तहत संचालित कार्यक्रम फाउंडेशनल लिटरेसी एंड न्यूमेरेसी (FLN) के तहत बच्चे का अधिगम उन्नयन कितना हुआ, उसकी दक्षता कक्षा अनुरूप है या नहीं, के मूल्यांकन के लिए मेरा विद्यालय निपुण, मैं भी निपुण…के तहत क्लास 2 एवं क्लास 3 के बच्चे का मूल्यांकन जीपीएस उर्दू खिजुरटोली में जिला मुख्यालय द्वारा प्रतिनियुक्त मास्टर ट्रेनर सुप्रिया झा के द्वारा किया गया।

क्लास 2 से कुल 14 एवं क्लास 3 से 16 बच्चों का साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान की कसौटी का मूल्यांकन किया गया। जिसमें क्लास 2 के बच्चों से क्लास 1 के स्तर का एवं क्लास 3 के बच्चे से क्लास 2 के स्तर का गणित, अंग्रेजी एवं हिंदी विषय का मूल्यांकन किया गया। मूल्यांकनकर्ता सुप्रिया झा बच्चों के परफार्मेंस से काफी खुश नजर आई। सुप्रिया झा द्वारा स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक एवं सभी शिक्षकों से निपुण भारत मिशन एवं एफएलएन से संबंधित सवाल किया। जिसका जवाब सभी शिक्षकों द्वारा दिया गया और मूल्यांकनकर्ता ने विद्यालय के वर्ग कक्ष, बच्चों एवं शिक्षकों के जवाब से संतुष्टि जताई।

मूल्यांकन के समय प्रखंड संसाधन केंद्र कांके के प्रखंड साधनसेवी कृष्णा प्रसाद भी उपस्थित रहे। इसके अलावा नसीम अहमद, सुभाष उरांव, शमशाद बेगम उपस्थित रहे।

Maurya News18 Ranchi.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss