होमखबरBihar : नीतीश के हाथ, मोदी के पैर और प्रशांत के दिमाग...

Latest Posts

Bihar : नीतीश के हाथ, मोदी के पैर और प्रशांत के दिमाग ! 

नीतीश कुमार ने मोदी का पैर इसलिए छुआ ताकि 2025 के बाद भी वो मुख्यमंत्री बने रह सकें, 13 करोड़ लोगों के सम्मान की परवाह किए बगैर इस आदमी ने बिहार की इज्जत बेच दी: प्रशांत किशोर

पटना, बिहार . मौर्य न्यूज18

नीतीश कुमार और मोदी के बीच पैर छुआ_छुई की घटना बिहार की राजनीति में मलाई की तरह एक आइटम बना है । अब चाहे राजनीति की चाय में मलाई मारके सुरकिए या दाल तड़का में मलाई मारके खाइए मिलेगा, हर चीज में ये वाली मलाई मिलके मिलेगी ही मिलेगी । अब देखिए पहले देशभर की मीडिया फिर सोशल मीडिया, फिर मजा मारके वाली मीडिया , ओडी, गोदी ,मोदी हर तरह की मीडिया पर इससे मलाई की तरह परोसा गया । चटकारा लगा के लोगों ने मजा भी लिए नीतीश बाबू का । अब बात जब सेरा गई तो प्रशांत किशोर इस मलाई को ले लिया है … जिसे वो बहुत महीनी गांव गांव घुम घुम कर इसे बांटने में लगे हैं । क्या क्या बोल रहे जानिए …।

आपको बता दें कि जन सुराज पदयात्रा के प्रशांत किशोर ने भागलपुर में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि देश में कुछ दिन पहले देखा होगा कि मीडिया के लोग कह रहे थे कि नीतीश कुमार के हाथ में पूरा भारत सरकार की कमान

नीतीश कुमार अगर न चाहें तो देश में सरकार नहीं बनेगी। इतनी ताकत है नीतीश कुमार के हाथ में! नीतीश कुमार ने इसके एवज में क्या मांगा? बिहार के बच्चों के लिए रोजगार नहीं मांगा। बिहार के जिलों में चीनी की फैक्ट्रियां चालू हो जाए ये नहीं मांगा। बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिल जाए ये नहीं मांगा। तो फिर बिहार के लोग सोच रहे होंगे कि फिर क्या मांगा? नीतीश कुमार ने मांग रखी कि 2025 के बाद भी वो मुख्यमंत्री बने रहें और इसके लिए भाजपा भी समर्थन कर दे। बिहार के सभी लोगों की इज्जत इस आदमी ने बेच दी।

mauryanews18.com

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss